दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

NDMC ने मुख्यालय में ऊपर और नीचे जाने वाली सीढ़ियों को किया अलग - corona virus treatment

स्टाफ में कोविड 19 को फैलते देख एनडीएमसी ने एक दिन पहले ही स्टाफ वेलफेयर सेल और कोर ग्रुप का गठन किया है जो कोविड 19 से संबंधित मामले ही देखेंगे.

ndmc
एनडीएमसी

By

Published : Jun 20, 2020, 3:32 AM IST

Updated : Jun 20, 2020, 9:09 AM IST

नई दिल्ली: एनडीएमसी के मुख्यालय पालिका केंद्र में लगातार स्टाफ के कोविड पॉजिटिव होने के बाद बचाव के लिए थोड़ा बदलाव किया गया है. ऊपर के फ्लोर्स पर जाने के लिए अलग सीढ़ी और नीचे आने के लिए भी अलग सीढ़ियां बनाई गई हैं. साथ ही स्टाफ से कहा गया है कि वो जितना हो सके उतना सीढ़ी के हैंडल से दूर ही रहें, किसी सरफेस को छूने से बचें.

आपको बता दें कि एनडीएमसी ने जब से मुख्यालय पालिका केंद्र समेत सभी दफ़्तरों को खोला है, उसके अगले दिन से ही लोग बीमार पाए जाने लगे. हेडक्वार्टर की छठे फ्लोर, जहां एकाउंट विभाग है वहां तीन कर्मचारी कोविड पॉजिटिव पाये गए थे. इनमें से एक की मौत हो गई. उसके बाद चेयरमैन ने तुरंत मुख्यालय को बंद कर सभी स्टाफ को वर्क फ्रॉम होम का आदेश दिया था. सोमवार से मुख्यालय को तो खोल दिया गया, लेकिन अब दिन में तीन बार सैनीटाईज किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक अभी तक एनडीएमसी के 200 से अधिक स्टाफ कोविड पॉजिटिव आ चुके हैं और दो की मौत हो चुकी है.

तीन बार किया जा रहा है सेनेटाइज

सुरक्षा के लिहाज से मुख्यालय को दिन में तीन बार सेनेटाइज किया जा रहा है. साथ ही दूसरे व्यवसायिक भवनों को भी सेनेटाइज किया जा रहा है. एक वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी के साथ तालमेल बिठाकर 6 मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों की देखरेख में यह अभियान चलाया जा रहा है. इन अग्निशमन टैंकरों के उपयोग से 1% सोडियम हाइपोक्लोराइट तरल घोल के साथ नई दिल्ली क्षेत्र में सड़कों, किनारों और फुटपाथ पर यह किटाणुशोधन अभियान चल रहा है. इसके अलावा यह अभियान बागवानी टैंकरों और सफाई कर्मचारियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली अन्य स्प्रे मशीनों के साथ किटाणुशोधन करने का काम किया जा रहा है.

Last Updated : Jun 20, 2020, 9:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details