नई दिल्ली: एनडीएमसी के मुख्यालय पालिका केंद्र में लगातार स्टाफ के कोविड पॉजिटिव होने के बाद बचाव के लिए थोड़ा बदलाव किया गया है. ऊपर के फ्लोर्स पर जाने के लिए अलग सीढ़ी और नीचे आने के लिए भी अलग सीढ़ियां बनाई गई हैं. साथ ही स्टाफ से कहा गया है कि वो जितना हो सके उतना सीढ़ी के हैंडल से दूर ही रहें, किसी सरफेस को छूने से बचें.
आपको बता दें कि एनडीएमसी ने जब से मुख्यालय पालिका केंद्र समेत सभी दफ़्तरों को खोला है, उसके अगले दिन से ही लोग बीमार पाए जाने लगे. हेडक्वार्टर की छठे फ्लोर, जहां एकाउंट विभाग है वहां तीन कर्मचारी कोविड पॉजिटिव पाये गए थे. इनमें से एक की मौत हो गई. उसके बाद चेयरमैन ने तुरंत मुख्यालय को बंद कर सभी स्टाफ को वर्क फ्रॉम होम का आदेश दिया था. सोमवार से मुख्यालय को तो खोल दिया गया, लेकिन अब दिन में तीन बार सैनीटाईज किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक अभी तक एनडीएमसी के 200 से अधिक स्टाफ कोविड पॉजिटिव आ चुके हैं और दो की मौत हो चुकी है.