दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में कमिश्नर समेत 40 फीसदी आला अधिकारी गायब - Jayaprakash, Chairman of Standing Committee

उत्तरी दिल्ली नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में अहम मुद्दों पर चर्चा होनी थी लेकिन बैठक के अंदर कमिश्नर वर्षा जोशी समेत निगम के आला अधिकारियों में 40 फीसदी अधिकारी बैठक के अंदर शामिल नहीं हुए.

बैठक से अधिकारी हुए गायब

By

Published : Oct 12, 2019, 7:16 PM IST

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक से गायब अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है. कल निगम की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में काफी अहम मुद्दों पर चर्चा होनी थी. लेकिन बैठक के अंदर कमिश्नर वर्षा जोशी समेत निगम के आला अधिकारियों में 40 फीसदी अधिकारी ऐसे थे जो बैठक के अंदर शामिल नहीं हुए थे.

बैठक से अधिकारी हुए गायब

अधिकारियों को जारी किया नोटिस
जिसको लेकर स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन जयप्रकाश काफी नाराज दिखे और मौके पर ही एडिशनल कमिश्नर को डांट भी लगाई. साथ ही साथ गायब अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया. चेयरमैन जयप्रकाश ने कहा कि यदि अगली बार से इस तरह की लापरवाही अधिकारियों द्वारा बरती गई तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

उचित कारण नहीं बताने पर होगी सख्त कार्रवाई
ईटीवी भारत की टीम से बातचीत के दौरान स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन जयप्रकाश ने बताया कि उन्होंने खुद सभी निगम के जो आला अधिकारी हैं. जो कि गायब थे उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है. और अगर किसी भी अधिकारी ने नाजायज कारण दिया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. चेयरमैन ने बताया कि कमिश्नर वर्षा जोशी का शेड्यूल काफी ज्यादा व्यस्त था. जिसकी वजह से वह मीटिंग में शामिल नहीं हो पाई और उन्होंने इसकी जानकीरी मुझे पहले ही दे दी थी.

दिल्ली सरकार के मंत्री स्वतंत्र जैन के द्वारा लगाए गए आरोपों का जयप्रकाश ने जबरदस्त तरीके से जवाब देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार खुद भ्रष्टाचार में लिप्त है. उसके सारे मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं सब के ऊपर कोई ना कोई केस चल रहा है ऐसे में इन लोगों को हर कोई भ्रष्टाचारी ही दिखता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details