नई दिल्ली:साल 2019 के अंत में उत्तरी दिल्ली नगर निगम को खुले में शौच मुक्त (ODF) का टैग मिला. इससे पहले भी निगम दो बार इस टैग के लिए अप्लाई कर चुका था लेकिन दोनों बार निगम को हताशा ही हाथ लगी. ओडीएफ टैग मिलने पर स्थाई समिति के अध्यक्ष ने निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों को इसका श्रेय दिया.
स्वच्छ भारत: खुले में शौच मुक्त हुआ NDMC, कर्मचारियों को मिला श्रेय - खुले में शौच मुक्त अभियान
उत्तरी दिल्ली नगर निगम(NDMC) को खुले में शौच मुक्त(ODF) का टैग मिला. पहले भी दो बार निगम ने इस टैग के लिए अप्लाई किया था लेकिन इस बार निगम को आखिरकार ये नाम हासिल हुआ.
खुले में शौच से मुक्त (ODF) का मिला सर्टिफिकेट
साल 2019 उत्तरी दिल्ली नगर निगम के लिए मुश्किलों से भरा रहा. इस पूरे साल निगम को आर्थिक बदहाली के दौर से गुजरना पड़ा. यहां तक कि निगम अपने कर्मचारियों को समय पर वेतन भी नहीं दे पा रही थी. लेकिन इस सबके बावजूद निगम लगातार अपने क्षेत्र की जनता के लिए काम करती रही. इस साल उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अपने पूरे क्षेत्र को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी. लेकिन उसका नतीजा निगम को साल 2019 के आखिरी में आकर मिला और आखिरकार उत्तरी दिल्ली नगर निगम ओडीएफ टैग पाने में सफल रहा.
कर्मचारियों को टैग का श्रेय
उत्तरी दिल्ली के स्थाई समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश ने ईटीवी से बातचीत के दौरान कहा कि उत्तरी दिल्ली को जो ओडीएफ का टैग मिला है उसका पूरा श्रेय निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों को जाता है. जो दिसंबर के महीने में कड़कड़ाती सर्दी में सुबह 4 बजे से काम काज में जुट जाते थे और लोगों को घर-घर जाकर जागरुक करते थे. अब जब हमें ओडीएफ टैग मिल गया है तो हमारी जिम्मेदारी बनती है की उत्तरी दिल्ली के क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति खुले में शौच ना करें. जिसके लिए निगम अपने शौचालयों को न सिर्फ सही तरीके से मेंटेन करेगी बल्कि जहां शौचालयों की कमी है वहां पर शौचालयों का निर्माण भी करवाएगी.