नई दिल्ली: शिवरात्रि के पावन अवसर पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने सभी मंदिरों के पास साफ-सफाई के खास निर्देश दिए हैं. कांवड़ियों और शिवभक्तों की सुविधा का खास ध्यान रखा जा रहा है.
स्वच्छता के लिए जागा NDMC, सफाई कर्मचारियों को दिया खास तोहफा
उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने शिवरात्रि पर सफाई कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया है. साथ ही मंदिरों के आस पास सफाई व्यवस्था के आदेश दिए हैं.
'दवाइयों का किया जाए छिड़काव'
स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन जयप्रकाश ने आदेश जारी किया है कि उत्तरी दिल्ली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी मंदिरों के आसपास खासतौर पर सफाई की जाए. इसके साथ ही डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियां ना फैलें इसके लिए दवाइयों का छिड़काव किया जाए.
सफाई कर्मचारियों को दिया खास तोहफा
शिवरात्रि के दिन सफाई कर्मचारियों को स्वास्थ्य जांच शिविर का खास तोहफा दिया गया. जिसके अंतर्गत सफाई कर्मचारियों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच करवाई जाएगी.