नई दिल्ली:पिछले कुछ दिनों से सड़क हादसों में आई वृद्धि को देखते हुए उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने आवारा पशुओं की धर-पकड़ को तेज कर दी है. नगर निगम के डिप्टी मेयर योगेश वर्मा ने आवारा पशुओं के खिलाफ कड़े निर्देश जारी किए हैं. जारी किए आदेश में डिप्टी मेयर ने लोगों से अपील भी की है कि लोग आवारा पशुओं को पकड़ने में निगम का सहयोग करें.
नगर निगम के डिप्टी मेयर योगेश वर्मा से बातचीत आवारा पशुओं की धर-पकड़ हुई तेज
डिप्टी मेयर योगेश वर्मा ने आधिकारिक तौर पर आंकड़े देते हुए कहा कि पिछले कुछ समय में हम लोगों ने ढाई हजार से ज्यादा आवारा गायों को न सिर्फ पकड़ा है बल्कि उन्हें गौशाला में भी भेजा है.
साथ ही अगर कोई पशु बीमार है तो उसकी चिकित्सा भी करवाई जा रही है और उसके खाने-पीने का भी इंतजाम किया जा रहा है. आगे भी इस तरह का कार्यक्रम तेज गति से चलता रहेगा.
ऑपरेशन आवारा पशु की शुरुआत
उत्तरी दिल्ली के क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या को देखते हुए निगम ने अब ऑपरेशन आवारा पशु की शुरुआत की है. जिसे दो शिफ्ट में चलाया जा रहा है, सुबह 5 बजे से 2 बजे तक और दोपहर 2 बजे से 10 बजे तक इन दोनों ही शिफ्ट में काफी तेज गति से आवारा पशुओं को पकड़ा जा रहा है.
इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि पिछले 3 दिनों में आवारा 81 गायों को पकड़कर गौशाला भेज दिया गया है. वहीं सैकड़ों की तादात में कुत्तों को पकड़कर भी उनका स्टरलाइजेशन किया जा चुका है.