नई दिल्ली: डीयू में अधिक कटऑफ के चलते जिन छात्राओं का रेगुलर कॉलेज में एडमिशन नहीं हो पाया, उनके पास दाखिले का आखिरी मौका है. नॉन कॉलेजिएट वुमेन एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) ने पांचवी कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है जिसमें बीकॉम पाठ्यक्रम में 0.25 से लेकर 2% तक मामूली गिरावट दर्ज की गई है. वहीं इच्छुक छात्राएं आठ अगस्त तक एडमिशन ले सकते हैं. मालूम हो कि दिल्ली विश्वविद्यालय के 26 कॉलेजों में NCWEB की क्लासिस आयोजित की जाती है.
दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत चलने वाले NCWEB की जारी की गई पांचवी कट ऑफ के मुताबिक बीकॉम पाठ्यक्रम के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज, मैत्री कॉलेज, लक्ष्मीबाई कॉलेज में कट ऑफ 72 फीसदी गई है, जबकि अदिति महाविद्यालय में 62 फीसदी, भगिनी निवेदिता कॉलेज में 61फीसदी, आर्यभट्ट कॉलेज में 68 फीसदी, कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज 70.5 फीसदी, कालिंदी कॉलेज में 70 फीसदी, माता सुंदरी कॉलेज में 71 फीसदी, रामानुजन कॉलेज 69 फीसदी और सत्यवती कॉलेज में 70 फीसदी कट ऑफ रखी गई है. सामान्य वर्ग की छात्राओं के लिए कटऑफ रखी गई है. इसके अलावा अन्य कॉलेजों में सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए एडमिशन बंद हो चुके हैं.
वहीं बीकॉम पाठ्यक्रम में एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस आरक्षित श्रेणी में छात्रों के पास अभी भी एडमिशन लेने का मौका है. बता दें कि एसटी कैटेगरी में कट ऑफ 40% तक गई है.