नई दिल्ली: देशभर में बुधवार को हर्षोल्लास के साथ नेशनल वोटर्स डे मनाया गया. वहीं, राजधानी दिल्ली में भी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम के आयोजित किए गए. इसी कड़ी में राजधानी के उत्तरी जिले के अलीपुर इलाके में भी 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. इस दौरान जिन कर्मचारियों और अधिकारियों ने बीते निगम चुनाव में बेहतरीन काम किया था, उन्हें सम्मानित किया गया. इलाके के कुछ फर्स्ट टाइम वोटर को भी कार्यक्रम में बुलाकर पुरस्कृत किया.
उत्तरी जिले के आईसी बिल्डिंग में नेशनल वोटर्स डे प्रोग्राम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में चुनाव से संबंधित जिन अधिकारियों ने बेहतर काम किया, उन्हें पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया. जिले के सभी आरडब्लूए और समाजसेवी लोगों को भी सम्मानित किया गया. क्योंकि इलेक्शन के दौरान अधिकारियों के साथ-साथ इन दोनों की भी बेहद अहम भूमिका रहती है और इस चुनाव में यही देखने को मिला.
दिल्ली में सबसे ज्यादा वोटिंग परसेंटेज बख्तावरपुर इलाके में थी वहां आरडब्ल्यूए और ग्रामीण लोगों ने प्रशासन का पूरा साथ दिया. इतना ही नहीं इस बार राजधानी में खास कर युवा वर्ग को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम जैसें कल्चरल प्रोग्राम, नुक्कड़ नाटक आयोजित किए गए. वही युवाओं को एक वोट की क्या कीमत होती है ये भी समझाया गया, ताकि अगले चुनाव में ये लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले सकें. इस दौरान नथिंग लाइक वोटिंग, वोट फॉर श्योर स्लोगन को भी प्रमोट किया गया जिससे आने वाले चुनाव में वोटिंग परसेंटेज को और बेहतर किया जा सके.