दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने जरूरतमंदों को बांटा खाना और राशन - दिल्ली में लॉकडाउन

राष्ट्रीय ट्रक वेलफेयर एसोसिएशन लॉकडाउन के समय ट्रांसपोर्ट से जुड़े जरूरतमंद लोगों की लगातार मदद कर रहा हैं. ये एसोसिएशन पिछले 2 हफ्ते से ट्रांसपोर्ट से जुड़े ट्रक ड्राइवर हेल्पर को खाना और राशन मुहैया करा रहा है

National Truck Transport Association distributing ration to needy in delhi during lockdown
राष्ट्रीय ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन कर रहा मदद

By

Published : Apr 12, 2020, 10:14 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय ट्रक वेलफेयर एसोसिएशन पिछले 2 हफ्ते से ट्रांसपोर्ट से जुड़े जरूरतमंद लोगों की सहायता कर रहा हैं. उन्हें खाना और राशन भी मुहैया करा रहा है. जिससे लॉकडाउन के समय ट्रांसपोर्ट से जुड़े ट्रक ड्राइवर हेल्पर को खाने और राशन से जुड़ी समस्या ना हो. साथ ही साथ अन्य जरूरतमंद लोगों की भी सहायता एसोसिएशन द्वारा समय-समय पर की जा रही हैं.

राष्ट्रीय ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन कर रहा मदद
दिल्ली में राष्ट्रीय ट्रक वेलफेयर एसोसिएशन ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े कर्मचारी जो लॉकडाउन में कही भी फंसे हुए हैं, उनकी मदद कर रही है. राष्ट्रीय ट्रक वेलफेयर एसोसिएशन ने नरेला, अलीपुर, आजादपुर, संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर आदि जगह कैंप लगाकर ट्रक, टेंपो के ड्राइवर और उससे जुड़े लोगों की इस लोकडाउन में मदद की है. 18 दिन से लगातार एसोसिएशन भंडारे का आयोजन कर रहा है. इस व्यवसाय के अलावा दूसरे जरूरतमंदों की मदद भी राष्ट्रीय ट्रक वेलफेयर एसोसिएशन कर रहा है. बुराड़ी के संत नगर में भी आज इस एसोसिएशन ने भंडारे का आयोजन कर जरूरतमंदों की मदद की. साथ ही एसोसिएशन ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े ड्राइवर मजदूर मकैनिक आदि सभी को कोरोना वायरस के लिए भी जागरूक कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details