नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की भाग दौड़ भरी जिंदगी में जहां एक तरफ तो इंसान इंसान की मदद करने से भी कतराते हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इंसान तो क्या बेजुबान जवानों के लिए भी दिन के कई घंटे निकालकर उनकी सेवा करते हैं, उनका ध्यान रखते हैं. अपने परिवार की तरह उनके साथ समय बिताते हैं. ऐसी ही एक महिला से आज हम आपको मिलवाने जा रहे हैं, जिन्होंने नारी तू नारायणी इस बात को बिल्कुल जीवंत रूप में उतार दिया है.
रोहिणी की रहने वाली दीपिका खत्री जो पिछले 12 सालों से रोहिणी सेक्टर 13, 14 और आसपास के इलाकों के स्ट्रीट डॉग, गाय और कई बेजुबान जानवरों के साथ समय बिताती हैं और उनके खाने का प्रबंध करने के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर उन्हें उपचार और औषधि तक दिलाने का काम कर रही हैं. एक महिला होने के बावजूद भी वह अपने घर के कामकाज से समय निकालकर इन बेजुबानों के लिए खाने का और औषधि का इंतजाम कर रही हैं. इसके लिए इन्हें सरकार की तरफ से कोई सहायता नहीं मिल रही, बल्कि यह अपनी पॉकेट मनी और आसपास के कुछ लोगों के सहयोग से इस काम को करती हैं.
ये भी पढ़ें: नारी तू नारायणीः गरीब बच्चियों की शिक्षा और बुजुर्ग महिलाओं के कल्याण में जीवन समर्पित
दीपिका जैसे ही अपने घर से नीचे उतरती हैं, स्ट्रीट डॉग उन्हें घेर लेते हैं. इसे प्यार और वफादारी ही कहा जाए जो अब इंसानों में कम होती जा रही है. दीपिका खत्री ने बताया कि जब उन्होंने बेजुबानों की सहायता करनी शुरू की तो उन्हें एक दिली शुकून मिलना भी शुरू हुआ. वह अपने घूमने-फिरने, दोस्तों से मिलने से ज्यादा समय इन बेजुबानों के साथ बिताती हैं. यदि किसी दिन किसी कारण से वह इनसे नहीं मिल पातीं तो वह अधूरापन महसूस करती हैं.