नई दिल्ली:आउटर दिल्ली की नरेला थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले को सुलझाते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों अपराधी बीते दिनों नरेला इलाके में हुई वारदात में फरार चल रहे थे.
हत्या के प्रयास मामले में दो आरोपी अरेस्ट पुलिस को इनकी तलाश थी और आखिरकार जितेंद्र खत्री और निशांत नाम के इन दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने इनके पास से दो देशी कट्टे और 7 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं फिलहाल पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है.
हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार
नरेला थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास में फरार दो आरोपियों को धर दबोचा. उनसे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. दरअसल 5 अगस्त की रात को ही नरेला इलाके में गोलीबारी हुई थी. जिसमें दो बाइक सवारों ने गोलियां चलाई थी. घायल को महर्षि वाल्मीकि अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस को इन दोनों की इसी मामले में तलाश थी.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी
नरेला थाना पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली जिसके बाद एएसआई नरेंद्र हेड कॉन्स्टेबल प्रभात हर देश और कॉन्स्टेबल विनोद और अनिल की एक टीम गठित की गई. इसी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जितेंद्र खत्री और निशांत नाम के दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जितेंद्र खत्री के पास से सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
साथ ही पुलिस ने निशांत के पास से भी एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस लगातार इन दोनों से पूछताछ में जुटी हुई है और इनके ऊपर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज है.