दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राजधानी का 'रण': 70 हजार वोटों से ना जीता तो नाम बदल देना- नरेला विधायक

दिल्ली में नरेला के विधायक शरद चौहान आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त दिखें. उन्होंने ताल ठोक कर कहा कि इस बार 70 हजार वोटों से न जीता तो नाम बदल देना.

नरेला विधायक शरद चौहान

By

Published : Nov 10, 2019, 2:52 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव आने में कुछ ही समय बचा है. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने नरेला के विधायक शरद चौहान से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान शरद चौहान ने कहा कि नरेला के विकास के लिए उन्होंने दूसरी विधानसभाओं से ज्यादा फंड एकत्रित किया और लगाया.

ईटीवी भारत ने नरेला विधायक शरद चौहान से की खास बातचीत

शरद चौहान के मुताबिक नरेला विधानसभा के विकास में डेढ़ हजार करोड़ जैसी बड़ी रकम को लगाया है. शरद चौहान ने नरेला विधानसभा क्षेत्र के अंदर विकास के सभी कामों को करवाया, जो पहले के विधायकों को करवाने चाहिए थे. उदाहरण के लिए उन्होंने बताया कि उन्होंने सड़कें, पीने का पानी, स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी कैमरे लगवाए. साथ ही कहा कि आज नरेला के अंदर गलियां बन चुकी हैं. पीने का पानी भी पहले के मुकाबले ज्यादा समय तक आता है.

नरेला विधायक शरद चौहान

'नरेला में बनेगा एक गर्ल्स कॉलेज'
शरद चौहान ने बातचीत के दौरान कहा कि बहुत से विकास कार्य करवाएं हैं. उन्हें खुद ध्यान नहीं है कि उन्होंने विकास के कितने काम किए हैं. वहीं उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में काफी विकास कार्य हुए हैं. स्कूलों की स्थिति काफी बेहतर हुई है, और जल्दी नरेला विधानसभा क्षेत्र के अंदर एक गर्ल्स कॉलेज बनाने भी जा रहे हैं.

70 हजार वोट से इस बार जीतूंगा
नरेला के विधायक शरद चौहान बातचीत के दौरान आने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त दिखें और उन्होंने कहा कि पिछली बार जहां मैं 42000 वोट से जीता था, इस बार 70000 वोट से जीत के आऊंगा क्योंकि लोगों का विश्वास मेरे साथ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details