नई दिल्ली:राजधानी में विधानसभा चुनाव अगले 2 महीने के भीतर कभी भी हो सकते हैं. इसी बीच ईटीवी भारत की टीम ने नरेला विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और जाना की विधायक शरद चौहान ने नरेला के क्षेत्र में कितना विकास किया और स्थानीय लोग उनके काम के बारे में क्या सोचते हैं.
लोगों ने बताया नरेला विधानसभा का हाल वहीं ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान नरेला से आम आदमी पार्टी के विधायक शरद चौहान आगामी विधानसभा में चुनाव को लेकर काफी कॉन्फिडेंट दिखें. उन्होंने सीधे तौर पर बातचीत के दौरान कहा कि मैंने डेढ़ हजार करोड़ जैसी बड़ी रकम पिछले साढे 4 साल में विकास के लिए लगाई है. साथ ही कहा कि पिछली बार 42000 वोटों से जीता था, इस बार 70000 वोट के मार्जिन से जीतूंगा.
'भाजपा पार्षद के इलाकों में नहीं दिखा कोई काम'
हालांकि, ईटीवी भारत की टीम ने जब नरेला के लोगों से विधायक शरद चौहान के दावों पर सवाल किया तो काफी आसमान-जमीन का फर्क नजर आया. लोगों ने कहा कि नरेला में विधायक जी ने केवल उन वार्डो में ही काम किया है जहां 'आप' के पार्षद हैं, भाजपा पार्षद के वाले इलाकों में कोई काम नहीं किया है.
नरेला विधानसभा में गंदगी से भरा है नाला केजरीवाल के काम से खुश हैं कुछ लोग
वहीं कुछ लोग ऐसे भी मिले जो शरद चौहान के कामकाज की तारीफ कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कुछ इलाकों में सड़कें बनाई गई हैं. स्ट्रीट लाइट भी लगी है. वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तारीफ करते हुए लोगों ने कहा कि पहले बिजली के बिल काफी ज्यादा आते थे अब बिजली के बिल आधे आ रहे हैं. वहीं पानी का बिल भी माफ कर दिया गया है. जिससे हम काफी खुश हैं.
नरेला के बांकनेर गांव का बस स्टॉप कुल मिलाकर स्थानीय लोगों के नजरिए से नरेला के विधायक शरद चौहान की रिपोर्ट कार्ड की बात की जाए तो शरद चौहान के पूरे कार्यकाल अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए काम तो जरूर किया है लेकिन कुछ क्षेत्रों के साथ भेदभाव भी किया है. जिसका आने वाले विधानसभा चुनाव में शरद चौहान को नुकसान जरूर उठाना पड़ सकता है.