नई दिल्लीः दिल्ली में कोरोना के हालात सुधरने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल से लॉकडाउन (Lockdown) में और छूट देने की घोषणा की है. राजधानी में कल से बाजार और मॉल ऑड-ईवन (Odd Even) आधार पर खुलेंगे. इसी बीच नरेला सब सिटी मार्केट एसोसिएशन (Narela Sub City Market Association) के पदाधिकारियों ने कहा है कि उन्हें ऑड-ईवन से कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने कहा कि उनकी मार्केट में पिछले साल जो ऑड ईवन नंबर डाले गए थे, उन्हीं नंबरों पर दुकानें खुलेंगी.
दुकानदारों की एसोसिएशन (Narela Sub City Market Association) का कहना है कि पिछले वर्ष उन्होंने अपनी मार्केट में ऑड ईवन (Odd Even) नंबर डाले थे और उसी हिसाब से दुकानें खोली थी. इसलिए इस वर्ष भी, उन्हीं नंबरों पर दुकानें खोलेंगे उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. साथ ही इन दुकानदारों की मांग है कि जब से उनकी दुकानें बंद हैं, उस दौरान के बिजली और पानी के चार्ज माफ किए जाने चाहिए.