नई दिल्ली:दिल्ली के तिलक नगर थाना इलाके के गणेश नगर में एक महिला की हत्या (Murder of a woman) ने इलाके में सनसनी फैला दी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला आरोपी युवक के साथ लिव-इन में पिछले कुछ महीनों से रह रही थी.
वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल का कहना है आरोपी की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही महिला के परिवार वालों का भी पुलिस पता लगा रही है. अब तक की मिली जानकारी के अनुसार महिला तलाकशुदा थी और आरोपी युवक के साथ पिछले कुछ महीने से लिव-इन में गणेश नगर के किराए के मकान में रह रही थी.
यह भी पढ़ें:गाजियाबादः पॉश इलाके में महिला का हाथ कटकर सड़क पर गिरा, दिल दहलाने वाला हादसा