नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में 1 साल बाद दिल्ली नगर निगम के चुनाव होने हैं, लेकिन उससे पहले नगर निगम की 5 सीटों पर उपचुनाव में मतदान हो रहे हैं. नॉर्थ एमसीडी वार्ड नंबर 32 रोहिणी सी के स्थानीय लोग इस बार उपचुनाव में मतदान सड़क और साफ-सफाई के मुद्दे पर कर रहे हैं.
निगम उपचुनाव में सड़क और साफ-सफाई बड़ा मुद्दा, मतदान को लेकर उत्साह - नॉर्थ एमसीडी रोहिणी सी
दिल्ली नगर निगम के उपचुनाव में वार्ड नंबर 32 रोहिणी सी नॉर्थ एमसीडी के क्षेत्र में इस बार सड़क और साफ-सफाई का मुद्दा मुख्य रूप से उभर कर सामने आया है. इन्हीं मुद्दों के ऊपर जनता इस बार वोट डाल रही है.
![निगम उपचुनाव में सड़क और साफ-सफाई बड़ा मुद्दा, मतदान को लेकर उत्साह Municipal Corporation of Delhi by-election 2021](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10810699-828-10810699-1614498578128.jpg)
निगम उपचुनाव
निगम उपचुनाव के मतदान को लेकर लोगों में उत्साह
स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि पिछले 5 सालों में वार्ड 32 रोहिणी सी की सड़कों की हालत बद से बदतर हुई है. वहीं साफ-सफाई का भी बुरा हाल है. ऐसे में लोगों की उम्मीदें हैं कि जो कैंडिडेट अब पार्षद का चुनाव जीतकर आएगा, वह क्षेत्र के लिए काम करें.
ये भी पढ़ें:-नगर निगम उपचुनाव: 26 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला