नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में 1 साल बाद दिल्ली नगर निगम के चुनाव होने हैं, लेकिन उससे पहले नगर निगम की 5 सीटों पर उपचुनाव में मतदान हो रहे हैं. नॉर्थ एमसीडी वार्ड नंबर 32 रोहिणी सी के स्थानीय लोग इस बार उपचुनाव में मतदान सड़क और साफ-सफाई के मुद्दे पर कर रहे हैं.
निगम उपचुनाव में सड़क और साफ-सफाई बड़ा मुद्दा, मतदान को लेकर उत्साह - नॉर्थ एमसीडी रोहिणी सी
दिल्ली नगर निगम के उपचुनाव में वार्ड नंबर 32 रोहिणी सी नॉर्थ एमसीडी के क्षेत्र में इस बार सड़क और साफ-सफाई का मुद्दा मुख्य रूप से उभर कर सामने आया है. इन्हीं मुद्दों के ऊपर जनता इस बार वोट डाल रही है.
निगम उपचुनाव
स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि पिछले 5 सालों में वार्ड 32 रोहिणी सी की सड़कों की हालत बद से बदतर हुई है. वहीं साफ-सफाई का भी बुरा हाल है. ऐसे में लोगों की उम्मीदें हैं कि जो कैंडिडेट अब पार्षद का चुनाव जीतकर आएगा, वह क्षेत्र के लिए काम करें.
ये भी पढ़ें:-नगर निगम उपचुनाव: 26 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला