नई दिल्ली:उत्तरी दिल्ली नगर निगम में इन दिनों बजट के ऊपर लगातार बहस हो रही है. इसी बीच कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान निगम के बजट को कागजी बजट बताया. उन्होंने कहा कि निगम के अधिकारियों के सहयोग से जो बजट निगम के नेता बनाते हैं. वह सिर्फ कागजी बजट है.
मुकेश गोयल ने निगम बजट पर उठाए सवाल
जमीनी हालातों को बिना देखे अधिकारियों के परामर्श पर निगम का बजट बनाया गया है. इस तरह के बजट को जमीनी स्तर पर लागू करना नामुमकिन है.
निगम की आर्थिक स्थिति खराब
मुकेश गोयल ने बातचीत के दौरान सीधे तौर पर निगम की खराब आर्थिक स्थिति और कर्मचारियों को वेतन ना मिलने के पीछे बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि भाजपा शासित निगम की वजह से लगातार भ्रष्टाचार उत्तरी दिल्ली नगर निगम में बढ़ रहा है. जिसकी वजह से निगम के आर्थिक हालात बहुत ज्यादा खराब हो चुके हैं. निगम अपने कर्मचारियों को वेतन तक नहीं दे पा रहा है.
अधिकारियों और पार्षदों में तालमेल नहीं
उत्तरी दिल्ली नगर निगम में अधिकारियों और पार्षदों के बीच में बिल्कुल भी ताल मेल नहीं है. विशेष तौर पर कमिश्नर और पार्षदों के बीच में बिल्कुल भी तालमेल नहीं है. सिर्फ चंद पार्षद ऐसे हैं, जो सीधे तौर पर कमिश्नर से संवाद कर सकते हैं. जिसकी वजह से निगम में अफवाहों का दौर लगातार बना रहता है. यही प्रमुख वजह है कि निगम आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रही है.
बीजेपी के शासन में बढ़ा भ्रष्टाचार
कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने निगम की आर्थिक बदहाली के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि जितना भ्रष्टाचार पिछले 12 सालों में बीजेपी के कार्यकाल में निगम में बढ़ा है, उतना कभी नहीं बढ़ा.