दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नॉर्थ MCD की खराब आर्थिक स्थिति के लिए जिम्मेदार BJP: कांग्रेस नेता - congress leader mukesh goyal

भाजपा शासित निगम के ऊपर निशाना साधते हुए नॉर्थ MCD में कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने निगम की खराब आर्थिक स्थिति के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. इस खबर में मुकेश गोयल ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान और क्या-क्या कहा है.

mukesh goyal blamed bjp for poor economic condition of north mcd
मुकेश गोयल ने नॉर्थ MCD की खराब आर्थिक स्थिति का जिम्मेदार बीजेपी को ठहराया

By

Published : Mar 4, 2020, 8:10 PM IST

नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी में कांग्रेस के नेता मुकेश गोयल ने भाजपा शासित निगम के ऊपर निशाना साधते हुए निगम की खराब आर्थिक स्थिति के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 2 महीनों से कार्मचारियों को वेतन नहीं मिला हैं.

मुकेश गोयल ने नॉर्थ MCD की खराब आर्थिक स्थिति का जिम्मेदार बीजेपी को ठहराया

'भाजपा शासित निगम जल्द जारी करे कर्मचारियों का पैसा'

उत्तरी दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस के नेता मुकेश गोयल ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान सीधे तौर पर भाजपा शासित निगम के ऊपर निशाना साधते हुए निगम की खराब आर्थिक स्थिति के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया. साथ ही निगम गैर अनुशासित तरीके से पिछले काफी लंबे समय से चल रही है. किसी भी प्रक्रिया का सही तरीके से पालन नहीं किया जा रहा है. यहां तक कि कर्मचारियों को रखने की प्रक्रिया और कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले कर्मचारियों को पक्का करने की प्रक्रिया भी सही तरीके से नहीं की जा रही है, जिसकी वजह से निगम की स्थिति काफी ज्यादा खराब है.

'पिछले 2 महीनों से नहीं मिला कर्मचारियों को वेतन'

मुकेश गोयल ने आगे बातचीत में कहा कि निगम के कर्मचारियों को पिछले 2 महीने से वेतन नहीं मिला है, जिसके लिए जिम्मेदार भाजपा है. कांग्रेस यह मांग करती है कि निगम के कर्मचारियों का जो बकाया वेतन है होली से पहले जारी किया जाए. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के क्षेत्र की हालत बहुत ज्यादा खराब है. निगम के पास भरपूर मात्रा में कर्मचारी भी नहीं है. क्षेत्र के रखरखाव के लिए और जो कर्मचारी हैं उन्हें भी समय पर वेतन नहीं मिल पाता है. जिसकी वजह से क्षेत्र की हालत ज्यादा खराब हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details