दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Crime In Delhi: शालीमार बाग इलाके में खून से लथपथ मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

शालीमार बाग इलाके के शिश महल पार्क से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. सुबह मॉर्निंग वॉक पर आए लोगों ने पुलिस को शव मिलने की सुचना दी. मृतक की पहचान हैदरपुर आयुर्वेदिक अस्पताल के पास रहने वाले अनिल कुमार के तौर पर हुई है. जो की 15 अगस्त की शाम से गायब था

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 16, 2023, 1:06 PM IST

ददिल्ली अपराध समाचार

नई दिल्ली: शालीमार बाग इलाके में खून से लथपथ युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बुधवार सुबह शीश महल पार्क में जब लोग मॉर्निंग वॉक के लिए पहुंचे तो पार्क के अंदर एक युवक का शव मिला. लोगों ने शव मिलने की खबर पुलिस को दी. युवक की पहचान हैदरपुर क्षेत्र के रहने वाले 31 साल के अनिल कुमार वर्मा के रूप में हुई है

15 अगस्त से गायब था मृतक

अनिल के घरवालों का कहना है की वह 15 अगस्त की शाम अपने घर से निकला था. जिसके बाद से वह घर नहीं लौटा. काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया. सुबह जब परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो उसके बाद से का रो-रो कर बुरा हाल है.

FSL की टीम कर रही जांच

उत्तरी पश्चिमी जिले के डीसीपी जितेंद्र मीणा ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. FSL की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस मामले को लूटपाट से जोड़कर देखा रही है. मृतक के चेहरे पर और शरीर के अन्य जगहों पर चाकू के निशान हैं. परिजनों ने किसी भी तरीके का झगड़ा या फिर आपसी रंजिश की बात से इनकार किया है. फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और मृतक के कॉल डिटेल को खंगाल रही है

शालीमार बाग बना अपराधियों का अड्डा

बता दें कि शालीमार बाग इलाके का शीश महल पार्क वही पार्क है जहां कभी मुगल बादशाह शिकार करने और अपनी रानियों के साथ आराम करने के लिए जाते थे. पार्क कभी मुगलों के लिए आरामगाह था आज वह नशेड़ियों और आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वालों का अड्डा बन चुका है. शव मिलने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है

यह भी पढ़ें- NOIDA Suicide: युवक ने नाले में कूदकर की आत्महत्या, पहचान में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें- यूपी में हुई हत्या की जीरो एफआईआर दर्ज कर दिल्ली पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़कर यूपी पुलिस को सौंपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details