नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता ने कमिश्नर वर्षा जोशी को पत्र लिखा है. सांसद एनडी गुप्ता ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम में सफाई कर्मचारियों की सुविधाओं को लेकर कमिश्नर को ये पत्र लिखा है.
सफाई कर्मचारियों के 'हक' में खड़े हुए AAP सांसद, कमिश्नर को लिखा पत्र - cleaning staff
राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता ने कमिश्नर वर्षा जोशी को पत्र लिखकर उत्तरी दिल्ली नगर निगम में सफाई कर्मचारियों की सुविधाओं की रखी मांग.
सफाई कर्मचारियों के लिए शौचालय और शेड की रखी मांग
जिसमें उन्होंने सफाई कर्मचारियों को सफाई के लिए उपकरण उपलब्ध कराने के साथ-साथ सभी वार्ड में सफाई कर्मचारियों के लिए अलग शौचालय बनवाने को लेकर ये पत्र लिखा है. पत्र में सफाई कर्मचारियों को धूप और बरसात से बचने के लिए लिए अलग से शेड बनवाने की भी मांग की है.
सफाई कर्मचारियों को पक्का करने की मांग
बता दें कि काफी लंबे समय से सफाई कर्मचारियों को लेकर उत्तरी दिल्ली नगर निगम में लगातार विवाद हो रहा है. जिसमें आम आदमी पार्टी की तरफ से सभी सफाई कर्मचारियों को पक्का करने की मांग रखी गई है. निगम के अंदर और बाहर सफाई कर्मचारियों की मांगों को लेकर लगातार एक के बाद एक प्रदर्शन भी हो रहे हैं.