नई दिल्ली: दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में नाबालिग की हत्या मामले में सांसद हंसराज हंस मंगलवार को उसके परिजनों से मिले. इस दौरान उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और इंसाफ दिलाने की बात कही. साथ ही उन्होंने परिवार की आर्थिक मदद करते हुए कहा कि हम हर कदम पर परिवार के साथ खड़े हैं और नाबालिग के परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी.
उन्होंने कहा कि इस वारदात को बड़ी बेरहमी से अंजाम दिया गया है. लड़के पहले लड़कियों को इमोशनल ब्लैकमेल करते हैं और जब वह नहीं मानतीं तो ऐसी घटनाओं को अंजाम दे देते हैं. उन्होंने कहा कि आर्थिक सहायता करने से बच्ची वापस नहीं आ सकती, लेकिन परिवार के दुख को कुछ कम तो किया ही जा सकता है.
वहीं, नाबालिग लड़की के परिवार की सहायता के लिए दिल्ली सरकार भी आगे आई है. दरअसल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर घोषणा की है कि नाबालिग को परिवार को दिल्ली सरकार 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगा. इतना ही नहीं, मृतक लड़की के परिवार को इंसाफ मिल सके, इसके लिए सरकार वकील की भी व्यवस्था करेगी ताकि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले.