नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी के सी ब्लॉक में अचानक एक कार में आग लग गई. राहगीरों का कहना है कि पीछे से लोगों ने कार में बैठे व्यक्ति को बताया कि कार के बैक साइड से धुंआ निकल रहा है. आनन-फानन में ड्राइवर कार से बाहर निकला. कार से ड्राइवर के निकलते-निकलते आग का कहर तेज हो गया. तुरंत ही दमकल विभाग को सूचना दी गई. इसके बाद दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची जिसने आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक कार पूरी तरीके से जल कर खाख गई. गनीमत रही कि कार में बैठा व्यक्ति समय रहते बाहर निकल आया. फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है और जांच लगातार जारी है.
बता दें, राजधानी दिल्ली में गर्मियां शुरू हो गई हैं. ऐसे में चलती कार के अंदर आग लगने की घटनाएं भी अब सामने नजर आने लगे हैं. जरूरत है वाहन चालक समय रहते अपने कार या अन्य CNG वाहनों की सीएनजी किट की जांच एजेंसियों में समय-समय पर जांच कराएं. ताकि कोई भी शख्स हादसे का शिकार ना हो. आज जो हादसा हुआ उसे देखकर हर एक व्यक्ति सन्न रह गया गनीमत रही कि इस जलती हुई कार के आसपास कोई दूसरे वाहन नहीं थे नहीं तो यह हादसा बड़ा भी हो सकता था.