नई दिल्लीः उत्तरी दिल्ली के किंग्सवे कैंप स्थित हर्षल लेन रेड लाइट के पास एक चलती कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि कार चालक ने समय रहते बाहर आ गया, इस करारण उसकी जान बच गई. दरअसल, किंग्सवे कैंप से हर्षल लेन की तरफ जाते समय कार में अचानक आग लग गई. सबसे पहले आग कार के अगले हिस्से से लगना शुरू हुई. कार चालक ने तत्परता दिखाते हुए कार तत्काल रोका दिया. इसके बाद आसपास के लोगों ने दुकान से सेफ्टी सिलेंडर लेकर आग को बुझाने की कोशिश भी की लेकिन आग तेजी से फैलती गई और बीच रोड पर धू-धूकर जलती रही.
वहीं, आसपास के लोगों ने तुरंत दमकल को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने के बावजूद दमकल की गाड़ियां काफी देर से पहुंची. लोगों का कहना है कि समय पर दमकल की गाड़ी नहीं आई, वरना कार जलकर राख ना होती और इतना बड़ा हादसा ना होता. वहीं दूसरी तरफ दमकल के अधिकारी का कहना था कि सड़क पर जाम की स्थिति होने की वजह से उन्हें मौके पर पहुंचने में देर हुई. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
बता दें, राजधानी दिल्ली और एनसीआर में चलती कार में आग लगने की घटना नई बात नहीं है. इससे पहले इसी साल मई महीने में नरेला में खड़ी कार में अचानक आग लग गई थी. इसमें कार में सवार युवक की झुलसने से मौत हो गई थी। वहीं पिछले महीने ही नोएडा सेक्टर 63 के बहलोलपुर रोड पर एक चलती कार में आग लग गई थी. हालांकि घटना से पहले कार चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई थी.