दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मोहन गोयल को मिली उत्तरी-पूर्वी जिले की कमान, कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल - District President of BJP

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तरी पूर्वी जिले की कमान मोहन गोयल को सौंपी है. जिसके बाद से कार्यकर्ताओं में एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा है. और सभी कार्यकर्ता मोहन गोयल के आवास पर पहुंचकर उनका स्वागत किया.

Mohan Goyal appointed as District President of BJP from North Eastern District
उत्तरी पूर्वी जिले के जिला अध्यक्ष मोहन गोयल के घर स्वागत करने पहुंच रहे हैं कार्यकर्ता

By

Published : Sep 3, 2020, 9:00 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ने अपने नए जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है. उसके बाद से लगातार नए जिला अध्यक्षों के घर पर लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. संत नगर वार्ड नंबर 10 से भी भाजपा कार्यकर्ता उत्तरी पूर्वी जिले के नए जिला अध्यक्ष मोहन गोयल के घर एकजुट होकर पहुंचे और वहां लोगों ने उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. साथ ही फूलों की माला पहना कर भी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.

उत्तरी पूर्वी जिले के जिला अध्यक्ष मोहन गोयल के घर स्वागत करने पहुंच रहे हैं कार्यकर्ता

साथ ही आश्वासन दिया कि जिला अध्यक्ष के रूप में वह जो भी जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को देंगे उसको कार्यकर्ता पूरी तरीके से निभाएंगे. और संगठन को और भी मजबूत बनाने में एकजुटता दिखाते हुए आगे बढ़ेंगे.

कार्यकर्ताओं ने मोहन गोयल पर जताया भरोसा

सभी कार्यकर्ताओं का कहना है कि मोहन गोयल बड़े लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करते रहे हैं. और शुरुआती दौर में उन्होंने कई छोटे पदों पर काम करके संगठन को एकजुट किया है. इसी तरीके से जिला अध्यक्ष के रूप में भी वह पार्टी और संगठन को एकजुट करेंगे. साथ ही साथ कई ऐसी समस्याएं भी हैं जिनको समय-समय पर उठाते रहेंगे और सरकार को आईना भी दिखाएंगे.

अब देखना यह होगा कि नए जिला अध्यक्षों की एक टीम किस तरीके से दिल्ली में काम करेगी और जो उम्मीद है ,पूरे दिल्ली में अलग-अलग जिला अध्यक्षों से लगाई जा रही हैं उस और कितनी हद तक पूरी होती हैं यह सब देखने वाली बात होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details