दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मोहन गार्डन पुलिस ने रेल यात्रा को लेकर प्रवासियों को किया जागरूक - श्रमिक स्पेशल ट्रेन

नॉर्थ दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में एसएचओ बलजीत सिंह की टीम ने लोगों को अनाउंसमेंट के जरिए बताया कि यूपी और बिहार जाने के लिए ट्रेनों की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए जिन मजदूरों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है.

Mohan Garden Police
प्रवासियों के लिए रेल यात्रा

By

Published : May 22, 2020, 6:45 PM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन 4 में भी प्रवासी मजदूरों को अलग-अलग राज्यों में भेजे जाने का अभियान लगातार चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मोहन गार्डन पुलिस लोगों को रेल यात्रा के बारे में जागरूक करती हुई नजर आयी.

पुलिस ने प्रवासियों को किया जागरुक

मजदूरों को भेजने के लिए किया जा रहा ट्रेनों का इंतजाम

ये नजारा मोहन गार्डन इलाके का है. जहां एसएचओ बलजीत सिंह की टीम की ओर से अनाउंसमेंट किया जा रहा है. अनाउंसमेंट में यह बताया जा रहा है कि प्रवासी मजदूरों को यूपी और बिहार जाने के लिए ट्रेनों की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इसलिए कोई भी मजदूर अनावश्यक चिंता ना करें.


डीएम ऑफिस बुलाकर दी जाएगी जानकारी

इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए जिन मजदूरों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. उन्हें मोबाइल पर मैसेज भेज कर डीएम ऑफिस बुलाया जाएगा. जहां उन्हें आगे की यात्रा की जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही जिन मजदूरों ने अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है. वे डीएम ऑफिस जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

मैसेज आए बिना ना निकलें घर से बाहर

इसके साथ ही ये भी बताया गया कि मोबाइल पर बिना मैसेज रिसीव किए कोई भी व्यक्ति अपने घर से निकलने की कोशिश ना करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details