नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इन दिनों लगातार अलग-अलग जगहों पर मॉक ड्रिल कर दिल्ली पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि अगर दिल्ली में किसी भी तरीके की आपदा आती है तो उससे निपटने के लिए प्रशासन कितना मुस्तैद है. पहले भी इस तरीके की मॉक ड्रिल उत्तरी दिल्ली के कई इलाकों में की गई. इसी क्रम में शनिवार को इंद्रलोक इलाके में मॉक ड्रिल कर सभी विभागों की सक्रियता को परखा गया.
इस मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे और कई अलग-अलग संबंधित विभागों के जवानों ने भी अपनी सक्रियता दिखाई. इस मॉक ड्रिल में यह दिखाया कि इलाके में अधिकारी कितने मुस्तैद हैं और कितने सतर्क हैं? इस दौरान लोगों को जागरूक भी किया गया कि अगर किसी भी तरीके की आतंकवादी गतिविधियां होती है तो उसे किस तरीके से निपटा जा सकता है? दिल्ली पुलिस और संबंधित एजेंसियां समय-समय पर अपने विभागों की मुस्तैदी को जांचने के लिए इस तरह की मॉक ड्रिल करती है.