दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सराय रोहिल्ला इलाके में आतंकवादी हमले से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन - इंद्रलोक इलाके में मॉक ड्रिल का आयोजन

उत्तरी दिल्ली की सराय रोहिल्ला सबडिवीजन के इंद्रलोक इलाके में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस दौरान पुलिस ने एक आतंकवादी को मार गिराया जबकि एक अन्य को घायल कर दिया. इसके साथ ही पुलिस ने बंधक बनाए लोगों को छुड़ाया. इंद्रलोक सबसे भीड़भाड़ वाला इलाका माना जाता है. इसलिए इन जगहों पर पुलिस विशेष मॉक ड्रिल करती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 15, 2023, 8:20 PM IST

मॉक ड्रिल की जानकारी देते हुए एसीपी प्रशांत चौधरी

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में इंद्रलोक इलाके में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. यह इलाका काफी भीड़भाड़ और व्यस्ततम वाला माना जाता है. यहां पर तंग गलियां है, जिनसे लोगों का आना-जाना मुश्किल होता है और दिल्ली में लगातार आतंकवादी हमले की साजिशों को नाकाम करने के लिए दिल्ली पुलिस तंग और भीड़भाड़ वाले इलाकों में इस तरह के मॉक ड्रिल का आयोजन करती रहती रहती है.

उत्तरी जिले की सराय रोहिल्ला सबडिवीजन के एसीपी प्रशांत चौधरी ने बताया कि दिल्ली में लगातार आतंकवादी हमले की धमकियां पुलिस को मिलती हैं. इस कारण विषम परिस्थितियों में बने हालातों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. सराय रोहिल्ला इलाके के इंद्रलोक क्षेत्र में दो आतंकवादियों के आने की सूचना पुलिस को मिली. सूचना मिली कि आतंकवादियों ने इलाके में हथियार के बल पर लोगों को बंधक बना लिया है, इसके बाद दिल्ली पुलिस, डॉग स्क्वायड, बम स्क्वायड, डिजास्टर मैनेजमेंट और स्वाट टीम सहित विभिन्न एजेंसियां मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने एक आतंकवादी को मार गिराया, जबकि दूसरा घायल हो गया. पुलिस ने आतंकवादियों के चंगुल से बंधक बने लोगों को सुरक्षित बचाया.

ये भी पढे़ंः प्रेम नगर में पुत्रवधू के सिर पर ईंट मारने का वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज की शिकायत

बता दें कि मॉक ड्रिल का आयोजन इलाके में विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए किया जाता है, ताकि हालात बिगड़ने पर किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो. समय से मुश्किल हालातों पर दिल्ली पुलिस सहित संबंधित एजेंसी द्वारा काबू पाया जा सके.

ये भी पढे़ंः HIV पॉजिटिव पति शारीरिक संबंध बनाने को कर रहा मजबूर, सुरक्षा के लिए पत्नी पहुंची कोर्ट

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details