नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एमसीडी की बड़ी लापरवाही सामने आई. वजीराबाद इलाके में खुले में मोबाइल टॉयलेट सालों से पड़े हुए हैं और खंडहर में तब्दील होते जा रहे हैं.
यहां यमुना किनारे आज भी लोग खुले में शौच जाने को मजबूर हैं, लेकिन उन इलाकों में मोबाइल टॉयलेट की सुविधाएं ना देकर पानी से भरे हुए मोबाइल टॉयलेट खाली प्लॉट में सालों से पड़े हुए हैं. जिससे सरकारी पैसा तो बर्बाद हो ही रहा है. साथ ही साथ स्वच्छ भारत अभियान की भी धज्जियां उड़ रही हैं.
स्वच्छ भारत अभियान की उड़ रही है धज्जियां!
देश की राजधानी दिल्ली में स्वच्छ भारत अभियान की सरकारी तंत्र द्वारा धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान चलाया. जिसके तहत जगह-जगह पर मोबाइल शौचालय और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी गई.
लेकिन दिल्ली के वजीराबाद इलाके में ना तो साफ सफाई नजर आ रही है. लेकिन उससे भी बड़ी लापरवाही है कि मोबाइल शौचालयों को गंदे पानी से भरे हुए खाली प्लॉट में सालों से बर्बाद होने के लिए छोड़ रखा है.
वजीराबाद के जगतपुर एक्सप्रेशन में बने हनुमान मंदिर के पास खाली प्लॉट में यहां कई शौचालय सालों से रखे हुए थे. जिसमें से कुछ तो पड़े-पड़े बर्बाद हो गए. उन्हें हटा दिया गया, लेकिन अभी भी यहां मोबाइल टॉयलेट पानी से भरे हुए पड़ा हुआ है. इससे पैसे की बर्बादी हो रही है.
देश में लोग खुले में शौच जाने को मजबूर
वजीराबाद इलाका यमुना पुश्ता में है. जहां पर आज भी कई लोग महिलाएं-बच्चे खुले में शौच जाते हैं, क्योंकि जो लोग इन इलाकों में झुग्गी झोपड़ी में रह रहे हैं. उनके लिए सरकार की ओर से आसपास लगाए हुए.