नई दिल्ली: 4 दिन से लगातार दिल्ली नगर निगम के तीनों मेयर और भाजपा के पार्षद निगम के फंड को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास के बाहर धरने पर बैठे हैं. गुरुवार को दिल्ली के तीनों मेयरों को भाजपा के विधायकों और हर एक विधानसभा से दिल्ली भाजपा के नेता का समर्थन भी मिला .विश्वास नगर से विधायक ओमप्रकाश शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि केजरीवाल एक आराजक व्यक्ति हैं.उन्हें संविधान पर विश्वास नहीं है. वहीं कृष्णा नगर से भाजपा नेता अनिल गोयल ने बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि जब तक AAP की दिल्ली सरकार राज्य वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार दिल्ली नगर निगम के तीनों भागों को उनके हक फंड जारी नहीं कर देती, तब तक इसी तरह विरोध-प्रदर्शन इसी तरह जारी रहेगा.
धरने पर बैठे मेयर के समर्थन में आए दिल्ली भाजपा के विधायक और नेता - ओमप्रकाश शर्मा ने की अरविंद केजरीवाल पर टिप्पणी
दिल्ली नगर निगम के तीनों मेयरों के समर्थन में भाजपा के विधायक और नेता उतरे. विश्वास नगर से विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने अपना समर्थन दिया. अरविंद केजरीवाल को स्वयंभू अनार्किस्ट और संविधान पर ना विश्वास करने वाला मुख्यमंत्री बताया.
ये भी पढ़िएः-डिप्टी सीएम के घर के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, तोड़ी नेम प्लेट, पोती कालिख
कुल मिलकर देखा जाए तो दिल्ली नगर निगम के मेयरों द्वारा 13000 करोड़ रुपये के फंड को लेकर किए जा रहे विरोध-प्रदर्शन में भाजपा के विधायकों और नेताओं का समर्थन आज पार्षदों को मिला. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान विश्वास नगर से विधायक ओमप्रकाश शर्मा ने केजरीवाल पर जमकर निशाना साधते हुए स्वयंभू अनार्किस्ट तक करार दे दिया. वहीं कृष्ण नगर से भाजपा नेता अनिल गोयल ने स्पष्ट तौर पर कहा कि जब तक 13000 करोड़ रुपए का फंड AAP की दिल्ली सरकार निगमों को जारी नहीं करती है.तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन इसी तरह जारी रहेगा.