दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ख़बर का असर: मुकुंदपुर में गंदे पानी की समस्या का सुध लेने पहुंचे विधायक और अधिकारी - विधायक पहुंते मुकुंदपुर

दिल्ली के बुराड़ी में मुकुंदपुर इलाके में काफी लंबे समय से नाले के ओवरफ्लो होने की समस्या से लोग जुझ रहें है. ईटीवी भारत ने इलाके के इस समस्या को खबरों के माध्यम से सामने लाया. जिसका असर भी देखने को मिला और अधिकारियों और स्थानीय विधायक इलाके का दौरा करने पहुंचे.

MLA reached Mukundpur  to solve problem of overflow of drain
मुकुंदपुर में गंदे पानी की समस्या का सुध लेने पुहंंचे विधायक

By

Published : Apr 7, 2021, 10:53 PM IST

नई दिल्ली:बुराड़ी विधानसभा के मुकुंदपुर में काफी समय से गंदे नाले के ओवरफ्लो होने से गलियों में बदबूदार पानी भरा हुआ था. इलाके में छोटे बच्चे और बुजुर्ग इस गंदे पानी की वजह से बीमार हो रहे थे. स्थानीयों को मजबूरी में गंदे पानी से होकर काम के लिए जाना पड़ता था. इलाके की इस गंभीर समस्या को लेकर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर दिखाई और इस खबर का असर भी देखने को मिल रहा है.

मुकुंदपुर में गंदे पानी की समस्या का सुध लेने पुहंंचे विधायक

अधिकारियों के साथ पहुंचे स्थानीय विधायक

स्थानीय विधायक संजीव झा के साथ फ्लड विभाग के उच्च अधिकारियों की गाड़ियों का एक काफिला मुकुंदपुर डी ब्लॉक में पहुंचा और उन लोगों से बात की जो लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं. तमाम उन गलियों का मुआयना किया गया जहां पर लोग गलियों में गन्दे पानी के कारण नरकीय जीवन जिने को मजबुर है. स्थानीय विधायक ने वादा किाय कि यहां करीब 2 हफ्ते में गलियों व नाले से गन्दगी निकाल कर गलियों का सुधार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:महरौली निगम अस्पताल में सुविधाओं के साथ फ्री कोरोना टेस्टिंग

यहां के स्थानीय लोगों का यह कहना है कि कई बार विधायक और निगम पार्षद यहां पर लोगों से मिलने भी आए उनकी समस्याएं भी सुनी लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ. विधायक और फ्लड विभाग के अधिकारी यहां पर आकर लोगों को समझा रहे हैं और दावा किया जा रहा है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details