नई दिल्लीः कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी को देखते हुए पूरे देश भर में लॉकडाउन को दूसरी बार लगातार 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. ऐसे में ईटीवी भारत से मादीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक गिरीश सोनी ने बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान दिल्ली सरकार लगातार गरीब और बेसहारा लोगों के लिए काम कर रही है.
'गरीबों के लिए काम कर रही दिल्ली सरकार' मादीपुर विधानसभा क्षेत्र में ही दिल्ली सरकार के सभी 8 स्कूलों में गरीब और बेसहारा जनता को पका पकाया भोजन मुहैया कराए जा रहा हैं. साथ ही स्थानीय विधायक भी खुद अपने दफ्तर में 2000 लोगों के लिए खाना बनवाते हैं. जिसे गरीब लोगों के बीच में वितरित किया जाता है. जबकि जरूरतमंद गरीब और बेसहारा लोगों को कच्चा राशन भी वितरित किया जा रहा है.
गिरीश सोनी ने बताया कि जल्द ही ई-कूपन भी आने वाले हैं. जिससे कि गरीब और बेसहारा लोगों को आसानी से राशन मिल पाएगा. साथ ही मादीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंदर मौजूद ए ब्लॉक मादीपुर के हॉटस्पॉट का विशेष तौर पर ध्यान रखा जा रहा है. पूरे ब्लॉक को सील कर दिया गया है. साथ ही साथ केंद्र सरकार की आई गाइडलाइंस के बाद मार्केट को खुलवाने के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं.
विधायक का कहना है कि उनके विधानसभा क्षेत्र के अंदर गरीबों तक दिल्ली सरकार के द्वारा हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है. न सिर्फ पका-पकाया भोजन गरीबों तक पहुंचाया जा रहा, बल्कि जरूरतमंद लोगों को राशन भी मुहैया कराया जा रहा है. साथ ही जल्दी ही सभी जरूरतमंद लोगों को राशन के ई -कूपन मिलने भी शुरू हो जाएंगे.