दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिलीप पांडेय ने मलका गंज वार्ड में गलियों और सड़कों का काम शुरू कराया - delhi news

राजधानी में अब विकास के कार्यों ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है. इसी बीच रविवार को तिमारपुर के विधायक दिलीप पांडेय ने मलका गंज वार्ड में करीब 4 करोड़ रुपये के कार्यों का शुभारंभ किया.

MLA Dilip Pandey started the work of streets and roads in Malkaganj ward
मलका गंज वार्ड निर्माण कार्य

By

Published : Aug 30, 2020, 7:45 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले नियंत्रण में आने के बाद विकास के कार्यों ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है. इसके तहत रविवार को तिमारपुर के विधायक दिलीप पांडेय ने मलका गंज वार्ड में करीब 4 करोड़ रुपये के कार्यों का शुभारंभ किया.

मलका गंज वार्ड में गलियों और सड़कों का निर्माण शुरू

इस अवसर पर दिलीप पांडेय ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में रुके हुए विकास कार्यों को धीरे-धीरे फिर से शुरू कराया जा रहा है. इसके तहत विधानसभा क्षेत्र में तेजी से गलियां, नालियां व सीवर का निर्माण काम करवाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि रविवार को शुरू हुए कार्यों में मल्कागंज वार्ड में गलियों और सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा.

इन गलियों में होगा निर्माण

इस 4 करोड़ की लागत से जिन गलियों का निर्माण होगा उनमे डॉ. सतीजा वाली गली, मीट वाली गली, कुम्हार वाली गली, मंदिर वाली गली, शोरा कोठी, मुकीमपुरा और विश्वेवरनाथ वाली गली के साथ ही मल्कागंज c-ब्लॉक, सीता सरन, आर्यापुरा (बालमीकी बारा), सब्जी मंडी, डबल स्टोरी, लंबी गली, प्रेम गली, तिकोना पार्क और पंजाबी बस्ती शामिल है.

जनता को दी बधाई

निर्माण कार्य शुरू होने पर इलाके की जनता को बधाई देते हुए दिलीप पांडेय ने कहा कि मैं सिर्फ जरिया हूं. यह सभी काम क्षेत्र की जनता के सहयोग के बिना संभव नहीं था. आपने मुझे जरिया चुना उसके लिए आप लोगों को बहुत-बहुत शुक्रिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details