नई दिल्ली: निजी स्कूलों में नर्सरी से लेकर पहली कक्षा की सामान्य सीटों पर दाखिला आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में अभिभावकों के मन में दाखिला पंजीकरण के आवेदन में गलती होने का डर सताता है और गलती हो जाने पर उन्हें लगता है कि कहीं बच्चे का दाखिला रद्द न हो जाए. मयूर विहार फेज-3 स्थित विद्या बाल भवन पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर सतबीर शर्मा ने बताया कि अभिभावकों से अभी जो दाखिले के पंजीकरण फार्म प्राप्त हो रहे हैं उनमें कई सारी गलतियां देखने को मिल रही हैं. लेकिन, इनको लेकर अभिभावकों को घबराने की जरूरत नहीं है. उनका आवेदन फॉर्म अस्वीकार नहीं होगा. अभिभावक आवेदन की त्रुटि को दोबारा से ठीक करवा सकेंगे.
फॉर्म में गलती होने पर न हों परेशानःदरअसल, अलग-अलग स्कूलों में आवेदन में गलतियां होने के सवालों को लेकर अभिभावक स्कूलों में पहुंच रहे हैं. अभिभावकों के मन में डर है कि आवेदन में गलती होने पर पंजीकरण अस्वीकार हो जाएगा. हालांकि, आईपी एक्सटेंशन स्थित नेशनल विक्टर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य वीना मिश्रा ने कहा कि दाखिला पंजीकरण के दौरान आवेदन फॉर्म में कोई गलती होने पर आवेदन अस्वीकार नहीं होगा. अभिभावक उसमें सुधार करवा सकते हैं. मगर, उसके लिए स्कूल को पत्र लिखना होगा. हमारा प्रयास होता है कि अभिभावक इन सब चीजों को लेकर ज्यादा परेशान न हो.
रजिस्ट्रेशन फार्म में मिल रही ये गलतियां
- बच्चे के नाम की स्पेलिंग में गलती
- घर के पत्ते में गलती
- बच्चे की उम्र को लेकर गलती