दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Unsafe Delhi: नरेला में बदमाशों ने चाकू गोदकर की शख्स की हत्या, कुछ दिन पहले ही हुआ था विवाद - miscreants killed a young man by stabbing him

दिल्ली के बाहरी-उत्तरी जिले के नरेला क्षेत्र में बदमाशों ने एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक आरोपी और पीड़ित पक्ष के बीच कुछ दिन पहले ही किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 27, 2023, 10:56 AM IST

नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली के नरेला इलाके के स्वतंत्र नगर में एक शख्स की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. चाकूबाजी की इस घटना ने स्थानीय लोगों को हिला कर रख दिया है. दरअसल, बदमाशों ने 24 वर्षीय युवक पर चाकू से करीब दर्जन बार हमला किया. घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है. मृतक की पहचान राहुल उर्फ डमरु के तौर पर हुई है.

जानकारी के मुताबिक, यह घटना तब हुई, जब राहुल उर्फ डमरु अपने एक दोस्त के साथ घर के पास ही खड़ा था. तभी दीपक और आशीष नाम के दो लड़के उसके पास आए और उससे झगड़ने लगे. इसके बाद आशीष और दीपक दोनों ने ही राहुल पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए. ऐसे में बीच-बचाव करने के लिए जब राहुल के दोस्त आए तो वह भी इस चाकूबाजी में घायल हो गए. आरोपियों ने राहुल पर चाकू से करीब दर्जन बार हमला किया गया और लहूलुहान हालत में छोड़कर फरार हो गए.

मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जहां पुलिस ने घायलों को नजदीकी हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने राहुल उर्फ डमरु को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मृतक के परिजनों को इस बात की जानकारी दी गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि दो-तीन दिन पहले भी राहुल का इलाके के ही कुछ लड़कों के साथ झगड़ा हुआ था. शक है कि दीपक और आशीष ही वह लड़के हैं, जिनसे झगड़ा हुआ था. दोनों ने उसी का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया है.

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है. वहीं फरार आरोपी दीपक और आशीष की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस जुटी हुई है. बता दें, इससे पहले बुधवार को बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी में चाकूबाजी की घटना सामने आई थी, जिसमें पांच-छह युवकों ने एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. इसके बाद उसे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details