दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नरेला में बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर चलाई गोलियां, तीन घायल - प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई

बाहरी-उत्तरी दिल्ली के नरेला थाना क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी डीलर पर फायरिंग का मामला सामने आया है. बाइक सवार तीन बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर पर गोली चला दी, जिसमें प्रॉपर्टी डीलर को गोली लगी है और दो अन्य घायल हो गए हैं. फिलहाल पुलिस बदमाशों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.

F
FF

By

Published : Apr 27, 2023, 9:38 PM IST

बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर चलाई गोलियां

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के नरेला इलाका जहां बदमाश बेखौफ होकर आपराधिक वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. लूट गोलीबारी एक्सटॉर्शन तो मानो नरेला इलाके में आम बात हो चली है. ताजा मामला दिल्ली के नरेला थाना इलाके के रामपुर गांव से सामने आया है, जहां एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई. इस हमले में प्रॉपर्टी डीलर को गोली लगी है और दो अन्य घायल हो गए हैं, जिसमें एक की हालत गंभीर है. आसपास के लोगों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है.

बताया जा रहा है कि एक बाइक पर तीन की संख्या में आए बदमाशों ने विकास नाम के प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. विकास जो कि मूल रूप से नारी गांव का रहने वाला है और लामपुर मेन रोड पर ही उसकी प्रॉपर्टी का ऑफिस है. इसी ऑफिस में आज बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. फिल्मी अंदाज में गोलीबारी की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. इस हमले में एक व्यक्ति को गोली लगी, जबकि कुल 3 लोग घायल हुए हैं. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद नरेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जिले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस लगातार पूरे मामले की जांच और पूछताछ में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें:चेकिंग के दौरान 2 वाहन चोर चढ़ें पुलिस के हत्थे, ई रिक्शा सहित दो अवैध चाकू बरामद

फिलहाल प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली है. पुलिस जल्द मामले को समझाते हुए बदमाशों को पकड़ने का दावा कर रही है. पुलिस जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि हमलावरों ने इस वारदात को क्यों अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस की जांच लगातार जारी है.

इसे भी पढ़ें:गाजियाबाद: गांजा का कारोबार करने के लिए शोरूम का कर्मचारी बना लुटेरा, दोस्तों संग 30 लाख की लूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details