दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लूसा टावर के पास बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक पर की फायरिंग

आजादपुर लूसा टावर सर्विस रोड पर रविवार को बदमाशों ने एक युवक पर कई राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए. घायल को फोर्टिस अस्पताल में एडमिट कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 30, 2023, 5:33 PM IST

लूसा टावर के पास बदमाशों ने की युवक पर फायरिंग

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली का आजादपुर स्थित लूसा टावर के आसपास का इलाका रविवार दोपहर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. गोलियां चलने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. तीन की संख्या में बदमाशों ने एक शख्स पर दिनदहाड़े गोलियां चलाई और मौका ए वारदात से फरार हो गए. घायल सोनू को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है.

जानकारी के मुताबिक सोनू फाइनेंस का काम करता है. हमलावर भी पहले सोनू के साथ ही काम करता था लेकिन कुछ विवाद होने के चलते वह अलग हो गया. दोनों के बीच विवाद चल रहा था. उसी का बदला लेने के लिए हमलावर ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर रविवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे सोनू पर कई राउंड फायरिंग की और फरार हो गया. घायल सोनू को आसपास के लोगों ने फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती कराया.

ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.1 रही तीव्रता

बताया जा रहा है कि एक बाइक पर तीन हमलावर वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे. फिल्मी अंदाज में उन्होंने सोनू को टारगेट करके ताबड़तोड़ कई राउंड गोलियां चलाईं. सूचना मिलने पर शास्त्री आदर्श नगर थाना पुलिस और उत्तरी पश्चिमी जिला पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है.

शुरुआती जांच में पुरानी रंजिश के चलते ही युवक को गोली मारने की बात सामने आ रही है. पुलिस लगातार आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. घायल के बयान के बाद ही साफ हो पाएगा कि हमलावर कौन थे और उनके बीच किस बात को लेकर विवाद था.

ये भी पढ़ेंः Scam in Atal Ahar Yojana: महाराष्ट्र में अटल आहार योजना में 400 करोड़ रुपये का घोटाला!

ABOUT THE AUTHOR

...view details