दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नरेला में संदिग्ध परिस्थिति में मिला 14 साल की नाबालिग का शव - संदिग्ध परिस्थिति में मिला नाबालिग का शव

बाहरी दिल्ली के नरेला में 14 साल की नाबालिग का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. एक सप्ताह बच्ची दुकान पर सामान लेने गई थी जिसके बाद से ही वो लापता थी.

minor girl dead body found in Narela
minor girl dead body found in Narela

By

Published : Feb 20, 2022, 11:01 AM IST

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के नरेला NIA थाना के गांव सन्नोथ से बंद दुकान में 14 साल की लड़की का शव मिलने से हड़कम्प मच गया. लड़की पिछले एक सप्ताह से ही लापता थी. पुलिस और परिजन लड़की ती तलाश कर रहे थे. लड़की के मौत का खुलासा तब हुआ जब लोगों को पड़ोस की दुकान से बदबू आने लगी. लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद लड़की का शव मिला है. शव को कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

देश की राजधानी दिल्ली में महिलाएं और बच्चियां सुरक्षित नहीं है. मामला बच्ची के अपहरण के बाद हत्या का है. सन्नोथ गांव में दुकान पर सामान लेने गई थी और वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने पुलिस में गुमसूदगी की शिकायत दर्ज करवाई. एक सप्ताह से पुलिस और परिजन लड़की की तलाश कर रहे थे. शनिवार को जिस दुकान पर लड़की सामान लेने गई थी उसी की बग़ल वाली दुकान से बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने दुकान का ताला तोड़कर शव को बाहर निकाला. वहीं लड़की की रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है.

नरेला में संदिग्ध परिस्थिति में मिला 14 साल की नाबालिग का शव

ये भी पढ़ें: नोएडा में नाबालिग साली के साथ रेप करने का आराेपी जीजा गिरफ्तार

लड़की के परिजन मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और नरेला की फ़ैक्ट्री में काम करते हैं. परिजनों की माने तो पिछले तीन साल से नरेला में रह रहे हैं और लड़की जो दिमागी रूप से भी कमजोर बताई गई है. उसी का फायदा उठा कर आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया है. लड़की की लाश आपत्तिजनक अवस्था में मिली. लड़की का गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. वहीं जिस दुकान में लड़की का शव मिला वो दुकानदार भी दुकान का बाहर से ताला लगा कर मौके से फरार है. पड़ोसियों को बदबू आने पर पुलिस को सोचना दी गई. फिलहाल पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details