दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जहांगीरपुरी इलाके में नाबालिग की गोली मारकर हत्या, मामले में जुटी पुलिस - दिल्ली क्राइम

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में सोमवार को एक नाबालिग लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक की पहचान 16 साल के शाकिर के रूप में हुई है. 1 घंटे के बाद शाकिर के परिजनों को पुलिस ने सूचना दी कि उसे गोली लगी है.

minor boy shot dead at jahangirpuri in delhi
गोली लगने से नाबालिग लड़के की हुई हत्या

By

Published : Jul 28, 2020, 7:44 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आपराधिक मामले कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं. सोमवार को दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में नाबालिग लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक हर रोज की तरह रात के वक्त अपने घर से दोस्तों के साथ जाने के लिए कहकर निकला था. मृतक की पहचान 16 साल के शाकिर के रूप में हुई है. कुछ समय बाद परिजनों का फोन आया कि शाकिर को गोली लगी है.

गोली लगने से नाबालिग लड़के की हुई हत्या

वहीं जब शाकिर के परिजनों ने बाबू जगजीवन राम अस्पताल जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी. परिवार किसी भी तरीके के झगड़े से इंकार कर रहा है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. शाकिर जहांगीरपुरी सी ब्लॉक में परिवार के साथ रहता था और सब्जी बेचने का काम करता था.

घर से बाहर घूमने के लिए निकला था

बताया जाता है कि वह काम से घर आने के बाद हर रोज की तरह घर से बाहर घूमने के लिए निकला था. उसके साथ उसके कुछ दोस्त भी थे. तकरीबन 1 घंटे के बाद शाकिर के परिजनों को पुलिस ने सूचना दी कि उसे गोली लगी है और बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना के बाद परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो उन्हें पता चला की शाकिर की गोली लगने के कारण मौत हो चुकी है.


मामले में जुटी पुलिस


सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया है. मामले की जांच शुरू कर दी है. हमलावरों का अब तक पता नहीं चल सका है. माना जा रहा है कि आपसी रंजिश की वजह से हत्या को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details