नई दिल्ली:राजधानी में प्रदूषण से दिन-प्रतिदिन बिगड़ते हालात के बीच मंत्री राजकुमार आनंद सोमवार रात सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे. यहां उन्होंने बॉर्डर जांचा कि बॉर्डर से प्रतिबंधित वाहनों का प्रवेश तो नहीं हो रहा है यह सुनिश्चित किया. निरीक्षण में उन्होंने पाया कि हरियाणा से डीजल वाहनों का दिल्ली में प्रवेश निरंतर जारी है जो बेहद चिंताजनक है ड्राइवर से बात कर उनको बताया कि दिल्ली में डीजल वाहनों का प्रवेश वर्जित है, क्योंकि दिल्ली का वातावरण बहुत खराब हो रहा है. साथ ही अधिकारियों से ग्रेप फॉर की सख्त मॉनिटरिंग और इंप्लीमेंटेशन के निर्देश दिए.
Delhi Air Pollution: मंत्री राजकुमार आनंद सिंघु बॉर्डर पहुंच बोले- यूपी-हरियाणा को प्रदूषण की कोई चिंता नहीं - राजकुमार आनंद सोमवार रात सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे
दिल्ली में प्रदूषण से दिन-प्रतिदिन बिगड़ते हालात के बीच मंत्री राजकुमार आनंद सोमवार रात सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे. राजकुमार आनंद ने बताया कि वे देखने आए हैं कि बॉर्डर पर ग्रेप-4 के नियमों का ठीक से पालन हो रहा है या नहीं. बॉर्डर पर जांच के लिए कितनी टीम लगाई गईं हैं. Minister Rajkumar Anand reached Singhu border
Published : Nov 14, 2023, 12:16 PM IST
|Updated : Nov 14, 2023, 1:49 PM IST
मंत्री ने एसडीएम नरेला को निर्देश दिया कि होर्डिंग, बैनर, कैंप और हैंडबिल के ज़रिए सूचना दी जाए ताकि गाड़ियों की आवा जाही पर रोक लगे. राजकुमार आनंद ने हरयाणा और उत्तर प्रदेश सरकार पर भी जुबानी हमला करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा के मंत्रियों को बढ़ते प्रदूषण को लेकर कोई चिंता नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली की केजरीवाल सरकार की बड़ाई करते हुए कहा कि, केजरीवाल सरकार मुस्तैदी से प्रदूषण स्तर को लगातार कम करने को लेकर Ground Zero पर सक्रिय है.
गौरतलब है कि, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़े देखें तो दीपावली के दिन 12 नवंबर को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (अक्यूआई) 218 और 13 नवंबर को अक्यूआई 358 दर्ज किया गया. प्रदूषण के स्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. 14 नवंबर की सुबह 7:30 बजे दिल्ली का अक्यूआई 366 दर्ज किया गया. इतना ही नहीं दिल्ली एनसीआर के शहरों का भी प्रदूषण दीपावली के बाद से बढ़ रहा है.