नई दिल्लीः आगामी पर्यावरण दिवस के मद्देनजर दिल्ली सरकार त्यागराज स्टेडियम में पर्यावरण सम्मेलन का आयोजन करेगी. इस सम्मेलन को लेकर दिल्ली सचिवालय में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में पर्यावरण और वन विभाग के अधिकारियों के साथ एक संयुक्त बैठक की गई. बैठक में सम्मेलन को लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.
पर्यावरण सम्मेलन में बच्चों में पर्यावरण से संबंधित जागरूकता लाने के लिए फीचर फिल्म, नुक्कड़ नाटक आदि दिखाने की योजना बनाई गई. आई लव यमुना अभियान के दौरान आयोजित स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिल्ली में पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए जागरुकता के साथ लोगों को संकल्प भी दिलाना है. यह संकल्प है- ना तो प्रदूषण करेंगे और ना ही अपने आसपास किसी को करने देंगे.