दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नेपाल में होटल, यूपी में गेस्ट हाउस, दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा करोड़पति चोर, कर चुका 200 से ज्यादा चोरियां - सिंचाई विभाग के अधिकारी की बेटी से की शादी

दिल्ली पुलिस ने मनोज चौबे नाम के एक करोड़पति चोर को गिरफ्तार किया है. शख्स न सिर्फ एक होटल का मालिक है बल्कि चोरी के माल से बनाई गई संपत्ति से लाखों का किराया भी पाता है. मनोज यूपी से आकर दिल्ली में हाथ साफ करता था. यह अबतक 200 से ज्यादा चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 16, 2023, 11:28 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस ने करावल नगर से मनोज चौबे नाम के एक करोड़पति चोर को गिरफ्तार किया है. शख्स न सिर्फ एक होटल का मालिक है बल्कि चोरी के माल से बनाई गई संपत्ति से लाखों का किराया भी पाता है. मनोज यूपी से आकर दिल्ली में हाथ साफ करता था. यह अबतक 200 से ज्यादा चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है. मनोज की चोरियों की सूची देखकर दिल्ली पुलिस भी हैरान है. पुलिस के अनुसार, आरोपी करीब 25 साल से परिवार से छिपाकर दोहरी जिंदगी जी रहा था और दो शादियां कर रखी थी. मनोज की पहली पत्नी और बच्चे लखनऊ में रहते हैं, जबकि दूसरी पत्नी दिल्ली में है. मनोज अकेला ही चोरी की वारदात को अंजाम देता था

चोरी कर भाग जाता था गांव

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी चोर मनोज चौबे की उम्र 48 साल है. जिसका परिवार नेपाल से सटे यूपी के सिद्धार्थ नगर जिले में रहता था. बाद में परिवार नेपाल में बस गया. मनोज 1997 में दिल्ली आया और कीर्ति नगर थाने में कैंटीन चलाने लगा. उसने कैंटीन में चोरी की और पकड़े जाने पर जेल गया. जेल से छूटने के बाद वह घरों को निशाना बनाने लगा. बड़ी रकम हाथ लगने के बाद वह वापस गांव लौट जाता था.

चोरी की रकम से बनाई करोड़ों की संपत्ति

चोरी की रकम से मनोज ने नेपाल में होटल बनवाया. इस दौरान उसने यूपी के सिंचाई विभाग में कार्यरत एक अधिकारी की बेटी से पहली शादी की. उसने ससुराल में बताया था कि वह दिल्ली में पार्किंग का ठेका लेता है. इसलिए उसे साल में छह से आठ माह दिल्ली में रहना पड़ता है. उसने सिद्धार्थ नगर के कस्बे शोहरतगढ़ में पत्नी के नाम से गेस्ट हाउस भी बनवाया. फिर उसने इसी कस्बे में अपनी जमीन एक अस्पताल को लीज पर दी थी, जिसके एवज में उसे दो लाख रुपये प्रति माह किराया मिलता था. उसने परिवार के लिए लखनऊ में भी मकान बनवाया.

चोरी के आरोप में 9 बार गया जेल

पुलिस ने इस आरोपी के परिजनों की तलाश की और उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में बताया. शुरुआत में परिजनों को विश्वास नहीं हुआ, लेकिन बाद में उसने अपना जुर्म सबके सामने स्वीकार किया. मनोज उर्फ राजू पर अब तक 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं. जबकि वह नौ बार गिरफ्तार हुआ है. पूछताछ में उसने करीब दो सौ वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की है.

पुलिस ने बताया कि मनोज बेहद शातिर अपराधी है. वह चोरी के सामान को तुरंत ठिकाने लगा देता है. इसकी वजह से बरामदगी बेहद कम हो पाती है. मॉडल टाउन वाले मामले में भी सिर्फ एक लाख रुपये का सामान मिल पाया था. फिलहाल पुलिस की पूछताछ लगातार जारी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details