नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कई जगहों पर काफी समय से मेट्रो का काम चल रहा है. इसी क्रम में हैदरपुर बादली मोड़ पर मेट्रो के पिलर में लोहे का सपोर्टर लगाया गया था. गुरुवार देर शाम मेट्रो पिलर के सपोर्ट का कुछ हिस्सा रोड से गुजर रही कार पर भरभरा कर गिर गया. जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गए. इनको तुरंत मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल दमकल, लोकल पुलिस और बचाव दल मौके पर मौजूद है. आउटर रिंग रोड पर हादसे के कारण लंबा जाम लगा है.
बताया जा रहा है कि जो कार इस हादसे की चपेट में आई उस कार में सवार लोग एक शादी समारोह में जा रहे थे. जब हिस्सा गिरा तो यह कार उसी हादसे की जगह पर पिलर के नीचे थी. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि मेट्रो का काम जहां चल रहा है वहां सेफ्टी का कोई ध्यान नहीं दिया जाता. जिसकी वजह से आवाजाही करने वाले लोग हमेशा खतरे के साए में नीचे से गुजरते हैं.
मामले की जांच की जारी हैः डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि हैदरपुर बादली में निर्माणाधीन मेट्रो घाट के पास आज शाम उस समय हादसा हुआ जब घाट से शटरिंग का एक टुकड़ा एक खड़े वाहन पर गिर गया. वाहन के अंदर मौजूद चालक को चोटें आईं, लेकिन उसे बचा लिया गया. उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है.