दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Metro pillar support collapses: हैदरपुर बादली मोड़ स्टेशन के पास लोगों के ऊपर गिरा मेट्रो पिलर के सपोर्ट का हिस्सा, दो घायल

राजधानी दिल्ली के हैदरपुर बादली मोड़ मेट्रो स्टेशन के पास मेट्रो पिलर के सपोर्ट का कुछ हिस्सा गिर गया. हादसे में दो लोग घायल हो गए हैं, जिसमें से एक की हालत गंभीर है. इनको मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 16, 2023, 10:50 PM IST

Updated : Feb 17, 2023, 10:58 AM IST

मेट्रो पिलर के सपोर्ट का हिस्सा, दो घायल

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कई जगहों पर काफी समय से मेट्रो का काम चल रहा है. इसी क्रम में हैदरपुर बादली मोड़ पर मेट्रो के पिलर में लोहे का सपोर्टर लगाया गया था. गुरुवार देर शाम मेट्रो पिलर के सपोर्ट का कुछ हिस्सा रोड से गुजर रही कार पर भरभरा कर गिर गया. जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गए. इनको तुरंत मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल दमकल, लोकल पुलिस और बचाव दल मौके पर मौजूद है. आउटर रिंग रोड पर हादसे के कारण लंबा जाम लगा है.

बताया जा रहा है कि जो कार इस हादसे की चपेट में आई उस कार में सवार लोग एक शादी समारोह में जा रहे थे. जब हिस्सा गिरा तो यह कार उसी हादसे की जगह पर पिलर के नीचे थी. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि मेट्रो का काम जहां चल रहा है वहां सेफ्टी का कोई ध्यान नहीं दिया जाता. जिसकी वजह से आवाजाही करने वाले लोग हमेशा खतरे के साए में नीचे से गुजरते हैं.

मामले की जांच की जारी हैः डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि हैदरपुर बादली में निर्माणाधीन मेट्रो घाट के पास आज शाम उस समय हादसा हुआ जब घाट से शटरिंग का एक टुकड़ा एक खड़े वाहन पर गिर गया. वाहन के अंदर मौजूद चालक को चोटें आईं, लेकिन उसे बचा लिया गया. उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें:LG ने अफसरों को डरा-धमका कर गैर कानूनी तरीके से हज कमेटी का कराया चुनाव: AAP

उन्होंने बताया कि साइट पर डी-शटरिंग का काम चल रहा था. उसी दौरान उत्तरी पीतमपुरा की ओर जाने वाले आउटर रिंग रोड पर वाहन पर शटरिंग का एक टुकड़ा गिर गया, जिससे ये दुर्घटना हो गई. डीएमआरसी के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. फिलहाल घायलों को हर संभव सहायता दी जा रही है और मामले की गहन जांच की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:Mehrauli Demolition Drive: बेघर परिवारों के पक्ष में केजरीवाल सरकार, बुनियादी सुविधाओं के लिए LG के पास भेजा प्रस्ताव

Last Updated : Feb 17, 2023, 10:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details