दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

यूज कार की खरीद और बिक्री करने वालों को जल्द होगा फायदा, जानिए क्या है वजह - कार इंडस्ट्री

लॉकडाउन के कारण सेकेंड हैंड कार के कारोबार से जुड़े लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. वहीं अब अनलॉक-1 के बाद से कारोबारियों की उम्मीद फिर से जागी हैं. इसी को लेकर ऑल इंडिया कार डीलर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएस नेयोल से ईटीवी भारत ने बातचीत की.

All India Car Dealers Association JS Nayol
कार डीलर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएस नेयोल

By

Published : Jun 5, 2020, 8:42 AM IST

Updated : Jun 5, 2020, 2:09 PM IST

नई दिल्ली:देश में जारी लॉकडाउन के कारण तकरीबन ढाई महीनों के बाद सेकेंड हैंड कार की बिक्री और खरीद करने वाले लोगों कोउम्मीद की किरण दिखाई दे रही है. इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने ऑल इंडिया कार डीलर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएस नेयोल से बातचीत की.

ऑल इंडिया कार डीलर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएस नेयोल

इस दौरान जेएस नेयोल ने कहा कि आने वाले समय में सेकेंड हैंड कार का कारोबार अच्छा हो सकता है, क्योंकि लोग अब पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करना कम पसंद करेंगे और हर कोई कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए अपने निजी वाहन से सफर करना ही उचित समझेगा.

वहीं ऑल इंडिया कार डीलर्स एसोशिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएस नेयोल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से अपील की हैं कि यूज्ड कार डीलर्स और निर्माताओं को इंडस्ट्री का दर्जा दें ताकि कार डीलर्स की पहचान बन सके. उन्होंने कहा कि कार इंडस्ट्री एक बहुत बड़ी इंडस्ट्री है, इससे काफी लोगों का जीवन यापन जुड़ा हुआ है.



काफी समय से ये उद्योग काफी नुकसान में है. इसको सहारा देने की आवश्यकता है. इसी को लेकर जेएस नेयोल ने कहा कि परिवहन विभाग की साइट हमेशा ही बाधित रहती है. जिसको जल्द ही सुधारने की जरूरत है, ताकि गाड़ी ट्रांसफर का कार्य शीघ्रता से हो सके.

उनके अनुसार सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपये का जो राहत पैकेज दिया है, इसका लाभ एमएसएमई के तहत व्यापारी भाई अपने व्यवसाय के लिए उठाएं. जिससे हर किसी का जनजीवन सामान्य पटरी पर वापस आ सके.



ऑल इंडिया कार डीलर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएस नेयोल ने सरकार से कई मांगे की और साथ ही साथ राय भी दी. जिससे यूज्ड कार की खरीद और बिक्री का काम करने वाले डीलरों को सीधा फायदा मिलेगा.

साथ ही पूरे भारत में इस काम को बढ़ावा भी मिल सकेगा. लेकिन अब उनकी मांगे कितनी मानी जाती हैं और इनकी सलाह पर सरकार क्या कुछ फैसले लेती है, यह देखने वाली बात होगी.

Last Updated : Jun 5, 2020, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details