नई दिल्ली:देश में जारी लॉकडाउन के कारण तकरीबन ढाई महीनों के बाद सेकेंड हैंड कार की बिक्री और खरीद करने वाले लोगों कोउम्मीद की किरण दिखाई दे रही है. इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने ऑल इंडिया कार डीलर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएस नेयोल से बातचीत की.
इस दौरान जेएस नेयोल ने कहा कि आने वाले समय में सेकेंड हैंड कार का कारोबार अच्छा हो सकता है, क्योंकि लोग अब पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करना कम पसंद करेंगे और हर कोई कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए अपने निजी वाहन से सफर करना ही उचित समझेगा.
वहीं ऑल इंडिया कार डीलर्स एसोशिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएस नेयोल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से अपील की हैं कि यूज्ड कार डीलर्स और निर्माताओं को इंडस्ट्री का दर्जा दें ताकि कार डीलर्स की पहचान बन सके. उन्होंने कहा कि कार इंडस्ट्री एक बहुत बड़ी इंडस्ट्री है, इससे काफी लोगों का जीवन यापन जुड़ा हुआ है.