नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की समस्या के बीच हर एक गृहणी को चिंता रहती है कि वह अपने परिवार को शुद्ध और पौष्टिक भोजन खिलाएं. इसी चिंता को देखते हुए सुमाथी चेलयाह वर्ष 2014 से अपने घर में ही गमलों में फल-सब्जियां उगा रही है और अपने परिवार को पौष्टिक व शुद्ध खाना खिलाने की कोशिश कर रही है.
साथ ही इस पहल को घर-घर तक पहुंचाने की कोशिश कर रही हैं. इसी कड़ी में उन्होंने दिल्ली में आयोजित 33वें उद्यान फेस्टिवल में खुद की उगाई हुई सब्जी और फलों की स्टॉल लगाई और लोगों को कैसे घर में ताजी फल-सब्जियां उगा सकते हैं, इसके बारे में जानकारी दी.
स्ट्रॉबेरी का पौधा गमले में लगाया
जब हम सुमाथी कि स्टॉल पर पहुंचे तो हमने देखा कि उन्होंने गमलों में ही कई प्रकार की फल और सब्जियां उगाए हुए थे. स्ट्रॉबेरी का पौधा भी था जिसमें फल भी आ रहे थे.