दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के चितरंजन पार्क वार्ड में एमसीडी चुनाव के लिए मतदान जारी - Report of Delhi Chittaranjan Park Ward

दिल्ली के चितरंजन पार्क वार्ड में तमाम तैयारियों के (Municipal elections in Delhi) बीच मतदान जारी है. जहां मतदाता लाइनों में लगकर अपना मतदान कर रहे हैं. बूथों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. चुनाव आयोग के दिशा निर्देश का पालन करते हुए मतदान कराया जा रहा है.

चितरंजन पार्क वार्ड में एमसीडी का मतदान जारी
चितरंजन पार्क वार्ड में एमसीडी का मतदान जारी

By

Published : Dec 4, 2022, 9:39 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में नगर निगम चुनाव को लेकर (Municipal elections in Delhi) चुनाव आयोग के तमाम तैयारियां के साथ 250 वार्डों के लिए मतदान जारी गया है. मतदान रविवार को सुबह 8:00 बजे से शुरू हुआ है जो शाम 5:30 तक चलेगा. दिल्ली के चितरंजन पार्क वार्ड से ईटीवी भारत की टीम ने मतदान को लेकर ग्राउंड रिपोर्ट कि यहां पर मतदान शुरू हो चुका है और लोग अपना पहचान पत्र दिखा कर मतदान केंद्र पर जा रहे हैं और मतदान कर रहे हैं.

बता दें, चुनाव के लिए दिल्ली में 13,638 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. चुनाव शांतिपूर्वक कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं. दिल्ली पुलिस के जवानो के साथ अन्य राज्यों के पुलिस जवानों की तैनाती के साथ ही अर्ध सैनिक बलों की भी तैनाती की गई है.

चितरंजन पार्क वार्ड में तमाम तैयारियों के बीच मतदान शुरू हो गया है, जहां मतदाता लाइनों में लगकर अपना मतदान कर रहे हैं. बूथों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करवाते हुए मतदान कराया जा रहा है. बता दें, दिल्ली नगर निगम चुनाव के 250 वार्डों में 1349 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला दिल्ली के कुल 1करोड़ 45 लाख 5 हजार 322 मतदाता करेंगे. चुनाव आयोग के द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं, जिसमें मॉडल पोलिंग स्टेशन के साथ-साथ पिंक पोलिंग स्टेशन भी बनाए गए हैं. इसके अलावा सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है.

चितरंजन पार्क वार्ड में एमसीडी चुनाव के लिए मतदान जारी

ये भी पढ़ें:MCD Election: चुनाव आयोग वोटरों को जागरूक करने में जुटा, फर्स्ट टाइम वोटर्स में है जबर्दस्त क्रेज

2017 के नगर निगम चुनाव में दिल्ली में करीब 54% मतदान हुआ था. इस बार उस मत प्रतिशत को बढ़ाने की कोशिश चुनाव आयोग की हैं. बरहाल यह देखने वाली बात होगी कि आज कितने प्रतिशत मतदाता दिल्ली में नगर निगम चुनाव में हिस्सा लेते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details