नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों फंड को लेकर राजनीति अपने चरम पर पहुंच चुकी है. आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार लगातार निगम के ऊपर फंड के मामले पर हमलावर हो रही है. कल उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के द्वारा निगम के ऊपर गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आप नेता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने भी दिल्ली नगर निगम पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि निगम के ऊपर दिल्ली सरकार का 8500 हजार करोड़ बकाया है. जिसमें से 6008 करोड़ रुपये निगम ने दिल्ली सरकार से लोन लिया है. जबकि 2500 हजार करोड़ रुपए दिल्ली जल बोर्ड को निगम से लेना है.
आज दिल्ली की तीनों नगर निगम जमीनी स्तर पर अपनी सभी जिम्मेदारियां निभाने से लगातार भाग रही है. निगम के हिस्से का काम भी दिल्ली सरकार कर रही है चाहे वह सड़कों को बनाना हो या फिर पार्कों की मेंटेनेंस. निगम के पास सिर्फ एक काम रह गया था कि राजधानी दिल्ली से कूड़े का निस्तारण सही से कर सके, लेकिन निगम कूड़ा भी राजधानी दिल्ली की गलियों से सही तरीके से नहीं उठा पा रही है. उसके लिए भी जबरन लोगों से पैसा लिया जा रहा है।