दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पानी पर पॉलिटिक्स: MCD में भी गहमागहमी, CM केजरीवाल के सिर फोड़ा ठीकरा - रामविलास पासवान

दिल्ली में दूषित पानी के मामले को लेकर बीआईएस की रिपोर्ट के बाद नगर निगम में भी गहमागहमी तेज हो गई है. अलग-अलग पार्टी के नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं.

पानी पर पॉलिटिक्स

By

Published : Nov 23, 2019, 9:11 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में प्रदूषित हवा के बाद अब दूषित पानी पर भी राजनीति तेज हो गई है. हाल ही में बीआईएस (भारतीय मानक ब्यूरो) की रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि 20 राज्यों में कराए गए पानी के टेस्ट में दिल्ली का स्थान सबसे आखरी है. रिपोर्ट में दिल्ली के पानी को सबसे दूषित बताया गया है.

बीआईएस की रिपोर्ट के बाद नगर निगम में गहमागहमी

बता दें इन 20 राज्यों में सबसे अच्छा पानी मुंबई का बताया गया है. वहीं रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली का पानी पीने योग्य नहीं है. दिल्ली के पानी में सभी प्रकार के मिनरल्स की भी कमी पाई गई है. जिसके बाद अब इस रिपोर्ट को लेकर दिल्ली में विवाद हो रहा है.इस रिपोर्ट के अंदर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के घर से भी पानी का सैंपल लिया गया था, जो कि फेल हो गया है.

निगम में गहमागहमी

बहरहाल पूरी रिपोर्ट को लेकर निगम में भी राजनीति तेज हो गई है. जो विवाद प्रदूषित हवा को लेकर पहले से चल रहा था, उसमें अब दूषित पानी का मुद्दा भी जुड़ चुका है.

सीएम को बताया जिम्मेदार

बता दें कि दूषित हवा के बाद दूषित पानी का ठीकरा भी कांग्रेस और बीजेपी ने आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार और सीएम अरविंद केजरीवाल के सिर फोड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details