नई दिल्ली: आदमी पार्टी से गठबंधन पर कांग्रेस नेताओं का समर्थन लगातार बढ़ता जा रहा है. अब एमसीडी में कांग्रेस के तीनों बड़े नेताओं ने आलाकमान को खत लिखकर गठबंधन की पैरवी की है.
इससे पहले ज्यादातर जिला अध्यक्षों और चार पूर्व अध्यक्षों ने आम आदमी पार्टी से गठबंधन की पैरवी आलाकमान से की थी, लेकिन बावजूद इसके दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित गठबंधन के सवाल पर चुप्पी साधे हुए हैं.
गठबंधन के लिए शीला की ना
आम आदमी पार्टी से गठबंधन के सवाल पर शीला दीक्षित पूरी तरह से अलग-थलग पड़ चुकी हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित तीनों कार्यकारी अध्यक्षों के समर्थन के बावजूद भी गठबंधन के सवाल पर हामी नहीं भर रहीं हैं.
आलाकमान को खत
तीनों एमसीडी में कांग्रेस नेताओं ने अब आलाकमान को खत लिखा है. नॉर्थ एमसीडी के कांग्रेस हाउस लीडर मुकेश गोयल के मुताबिक उन्होंने बाकी दोनों हाउस लीडर के साथ गठबंधन पर आलाकमान को अपनी राय दे दी है.
नहीं लिया अब तक कोई फैसला
बावजूद इसके अभी तक आलाकमान ने कोई फैसला नहीं सकी है. एमसीडी में नेताओं के गठबंधन की पैरवी करने के खत से पहले सभी जिला अध्यक्ष और कांग्रेस के 4 पूर्व अध्यक्षों ने भी आलाकमान को पत्र लिखकर गठबंधन की पैरवी की थी.