नई दिल्ली:उत्तरी दिल्ली की शालीमार बाग विधानसभा के शालीमार बाग वार्ड 62(N) में एमसीडी चुनाव को लेकर तमाम दलों ने खूब जोर आजमाइश की है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम की शालीमार बाग वार्ड62(N) पर भी BJP की साख दांव पर लगी है. ये सीट महिला आरक्षित है .उत्तरी दिल्ली नगर निगम के वार्ड-62 (N) शालीमार बाग से AAP की प्रत्याशी सुनीता मिश्रा, कांग्रेस प्रत्याशी ममता और बीजेपी प्रत्याशी सुरभि जाजू के बीच कांटे का मुकाबला माना जा रहा है.
क्यों खाली हुई थी सीट
2017 में MCD चुनावों के दौरान उत्तरी दिल्ली नगर निगम के वार्ड-62 (N) शालीमार बाग की सीट पर भगवा लहराया था. इस सीट पर बीजेपी की महिला उम्मीदवार रेणु राज ने जीत हासिल की थी, लेकिन कुछ दिनों बाद ही रेणु जाजू का निधन हो गया था, जिससे ये सीट खाली है.
एक नजर में
- 2017 एमसीडी चुनाव में बीजेपी दर्ज की थी जीत
- बीजेपी की रेणु राज ने हासिल की थी जीत
- बीजेपी पार्षद रेणु राज के निधन के बाद खाली हुई सीट
- इस बार आप ने सुनीता मिश्रा को मैदान में उतारा है
- कांग्रेस की तरफ से मैदान में हैं ममता
- बीजेपी ने सुरभि जाजू को दिया है टिकट
- आप, बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर
मतदाता