नई दिल्ली:दिल्ली के 5 सीटों पर निगम उप चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस प्रत्याशी मेमवती बरवाला ने नामांकन भरा. मेमवती पूरे लाव लश्कर के साथ आला नेताओं को साथ लेकर अलीपुर एसडीम ऑफिस पहुंचे. जहां उन्होंने अपना नामांकन भरा और कांग्रेस के नेताओं का दावा है कि जनता इस बार कांग्रेस को ही जिताएगी.
कांग्रेस प्रत्याशी मेमवती ने भरा नामांकन खोई हुई जमीन को तलाशेगी कांग्रेस
दिल्ली में निगम उपचुनाव को लेकर अब कांग्रेसी अपनी खोई हुई जमीन तलाशने में जुटी हुई है. कांग्रेस को लगता है कि शायद यही एक मौका है जब जनता के बीच में जाकर के शुरुआत में ही एक साल पहले निगम चुनाव की तैयारियां कांग्रेस कर सकती है और कांग्रेस के नेताओं द्वारा कुछ ऐसा ही दावा भी किया जा रहा है.
कांग्रेस ने इस उपचुनाव में मेमवती को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. कांग्रेस के लोकसभा चुनाव प्रत्याशी रहे राजेश लिलोठिया भी नामांकन करवाने के लिए प्रत्याशी के साथ पहुंचे. उन्होंने कहा कि आने वाला समय ही बताएगा कि कौन किस पर भारी है और कौन विजय होकर लौटेगा क्योंकि हमने दिल्ली को एक स्मार्ट दिल्ली बना दिया है. आज जो रूपरेखा दिल्ली की है वह सभी कांग्रेस की ही देन है. आम आदमी पार्टी से भी आज प्रत्याशी रामचंद्र द्वारा नामांकन किया गया.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली MCD उपचुनाव अपडेट: AAP प्रत्याशी हाजी इशराक ने किया नामांकन
फिहलाल आने वाली 28 फरवरी उपचनाव होना है और उसका नतीजा 3 मार्च को आना है. अब जो भी नतीजा होगा वह सबके सामने आ जाएगा. तीनों पार्टियों ने अपने अपने पार्टी प्रत्यासी की जीत का दावा किया है. अब देखने वाली बात होगी कि इन पांचों सीटों पर किसकी किस्मत चमकती है.