नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के शालीमार बाग के वार्ड 55 में सोमवार को नगर निगम की मेयर डॉक्टर शैली ओबरॉय पहुंची. इस दौरान उन्होंने एमसीडी के स्कूलों और अस्पतालों का निरीक्षण किया. पिछले 15 सालों से नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी काबिल थी, लेकिन आम आदमी पार्टी ने नगर निगम में भी अपनी सरकार बनाई और लोगों की समस्याओं का समाधान करने का भी वादा किया. इसी कड़ी में आज नगर निगम मेयर शैली ओबेरॉय एमसीडी के स्कूलों और अस्पताल में पहुंची, जहां उन्होंने कहा कि एमसीडी में लंबे समय से कोई काम नहीं हुआ है.
उन्होंने कहा कि स्कूलों में न तो प्रिंसिपल है और न ही गार्ड आया और बच्चों को पढ़ाने के लिए अध्यापकों की भी कमी है. उनका कहना था कि किसी समय में एशिया का सबसे बड़ा अस्पताल एमसीडी का हैदरपुर स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल होता था, लेकिन बीजेपी की नाकामियों की वजह से आज उसके हालात खस्ता है. आम आदमी पार्टी की तरफ से जो 10 गारंटी दी गई थी, उनको जल्द से जल्द ना सिर्फ पूरा किया जाएगा बल्कि एमसीडी के स्कूल अस्पताल पार्क सड़क कूड़े को खत्म करने का काम भी तेजी से किया जाएगा.
शालीमार बाग के साथ-साथ मेयर दिल्ली ओबरॉय वार्ड 66 भी पहुंची. जहां विधायक राजेश गुप्ता और निगम पार्षद चित्र विद्यार्थी भी मौजूद रहे. यहां पर उन्होंने हॉर्टिकल्चर अधिकारियों से भी मुलाकात की. साथ ही साथ उन्होंने इस वार्ड के पार्क स्कूल और कई अन्य जगहों का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि जॉन अब्राहिम जेजे कॉलोनी का बारात घर पूरी तरह से टूट चुका है.